अजहरुद्दीन ने फिर भरा हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन, मैच फिक्सिंग के कारण पिछली बार रद्द हो गया था नामांकन

नामांकन वापस लेने की तारीख 23 सितंबर है जिसके बाद चुनाव के पैनल की घोषणा की जाएगी और चुनाव 27 सितंबर को होगा।

By भाषा | Published: September 19, 2019 04:04 PM2019-09-19T16:04:09+5:302019-09-19T16:04:09+5:30

Azharuddin files for Hyderabad Cricket Association president's post | अजहरुद्दीन ने फिर भरा हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन, मैच फिक्सिंग के कारण पिछली बार रद्द हो गया था नामांकन

अजहरुद्दीन ने फिर भरा हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन

googleNewsNext
Highlightsअजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है।हैदराबाद क्रिकेट संघ के लिए चुनाव 27 सितंबर को होगा।

हैदराबाद, 19 सितंबर। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है जो अपने चुनाव 27 सितंबर को कराएगा। दो साल पहले अजहरुद्दीन का नामांकन निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस आधार पर रद्द कर दिया था कि वह बीसीसीआई द्वारा मैच फिक्सिंग में अपनी कथित संलिप्तता के लिए लगाए प्रतिबंध को हटाने का सबूत पेश नहीं कर पाए थे। उन्होंने बुधवार को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस सम्पत को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

अजहरुद्दीन ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं हर किसी से सलाह लेकर क्रिकेट को बढ़ावा देने पर काम करना चाहता हूं। मैं क्रिकेट के विकास के लिये जिलों में भी कुछ करना चाहता हूं।’’

उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व क्रिकेट प्रशासक पी आर मानसिंह के बेटे विक्रम मानसिंह ने भी नामांकन भरा है। अजमल असद (सचिव पद), पी श्रीनिवास (संयुक्त सचिव), जी श्रीनिवास (कोषाध्यक्ष) और पी अनुराधा (परिषद सदस्य) ने भी नामांकन भरे हैं। सूत्रों ने कहा कि नामांकन वापस लेने की तारीख 23 सितंबर है जिसके बाद चुनाव के पैनल की घोषणा की जाएगी।

बुधवार को नामांकन की सूची:

अध्यक्ष के लिए - मोहम्मद अजहरुद्दीन।
सचिव - अजमल असद।
संयुक्त सचिव - पी. श्रीनिवास और जी.जे. मनोहर रेड्डी।
कोषाध्यक्ष - जी. श्रीनिवास राव और एन. प्रकाश राव।
उपाध्यक्ष - विक्रम मान सिंह, इमरान महमूद।
पार्षद: पी. अनुराधा

Open in app