आजम को टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर जीत का यकीन

By भाषा | Published: October 14, 2021 01:36 PM2021-10-14T13:36:40+5:302021-10-14T13:36:40+5:30

Azam confident of victory over India in the first match of T20 World Cup | आजम को टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर जीत का यकीन

आजम को टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर जीत का यकीन

googleNewsNext

दुबई, 14 अक्टूबर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को यकीन है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हरा देगी क्योंकि पिछले तीन चार साल में यूएई में अधिकांश क्रिकेट खेलने के कारण उसे यहां के हालात का बेहतर अनुमान है ।

पाकिस्तान और भारत का सामना 24 अक्टूबर को होगा ।

आजम के हवाले से आईसीसी ने कहा ,‘‘हम पिछले तीन साल से यूएई में क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां के हालात से बखूबी वाकिफ हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि विकेट कैसी होंगी और बल्लेबाज को क्या सामंजस्य बिठाने होंगे । मैच के दिन बेहतर खेलने वाली टीम ही जीतेगी । मुझे लगता है कि हम जीतेंगे ।’’

लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा कारणों से टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करती आई है । पाकिस्तान ने अधिकांश क्रिकेट यूएई में ही खेली है ।

पाकिस्तान ने वनडे या टी20 विश्व कप में कभी भारत को नहीं हराया लेकिन आजम ने कहा कि वह अतीत की बात है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें दबाव का पता है । उम्मीद है कि यह मैच जीतकर हम लय बनायेंगे । टूर्नामेंट से पहले एक ईकाई के रूप में आपका आत्मविश्वास बहुत मायने रखता है ।हमारा आत्मविश्वास और मनोबल ऊंचा है । हम अतीत के बारे में नहीं बल्कि भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और उसकी तैयारी कर रहे हैं ।’’

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से भरी अपनी टीम के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ सभी खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है ।हमें सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखना है जो विश्व कप पहले भी खेल चुके हैं ।’’

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को पाकिस्तान का बल्लेबाजी सलाहकार और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर को गेंदबाजी सलाहकार बनाया गया है ।

आजम ने कहा ,‘‘ हेडन और फिलैंडर के पास काफी अनुभव है । हम उनसे सीखने की कोशिश करेंगे । हमारे खिलाड़ी तेजी से सीखने में माहिर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app