Coronavirus: लार के इस्तेमाल से खतरा, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने गेंद चमकाने के लिए मांगा विकल्प

इस समय दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज कमिंस ने कहा कि पसीना गेंद को चमकाने के लिये व्यावहारिक विकल्प है...

By भाषा | Published: May 20, 2020 08:49 PM2020-05-20T20:49:37+5:302020-05-20T20:49:37+5:30

Australia's quick Pat Cummins wants 'something artificial' to shine ball | Coronavirus: लार के इस्तेमाल से खतरा, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने गेंद चमकाने के लिए मांगा विकल्प

Coronavirus: लार के इस्तेमाल से खतरा, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने गेंद चमकाने के लिए मांगा विकल्प

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने लार के गेंद पर इस्तेमाल से होने वाले स्वास्थ्य खतरे की बात स्वीकार की और खेल की शीर्ष संस्था से बल्ले और गेंद में तालमेल बिठाने के लिये एक विकल्प तलाशने की बात कही।

कमिंस ने कहा कि अगर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया जाता है तो पसीना या फिर कोई अन्य पदार्थ जैसे मोम विकल्प हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति कोविड-19 के जोखिम को देखते हुए पहले ही गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की सिफारिश कर चुकी है।

सत्ताईस साल के गेंदबाज कमिंस ने कहा, ‘‘अगर हमें लार को हटाना है तो हमें कोई और विकल्प चाहिए होगा। पसीना इतना बुरा भी नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें आदर्श रूप से किसी और चीज की जरूरत है। यह चाहे जो कुछ भी हो, मोम या फिर मुझे नहीं पता क्या।’’

कमिंस ने कहा, ‘‘अगर विज्ञान हमें यही कह रहा है कि लार के इस्तेमाल में जोखिम है तो हमें अन्य विकल्प खुले रखने होंगे, भले ही यह पसीना हो या फिर कुछ भी कृत्रिम चीज।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें किसी भी तरह गेंद को चमकाना होगा इसलिये मुझे खुशी है कि उन्होंने पसीने को बरकरार रखा है।’’ कमिंस ने कहा, ‘‘हमें सुनिश्चित करना होगा कि स्पैल से पहले हमारा पसीना आ रहा हो।’’

Open in app