भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ये खास भूमिका निभाना चाहते हैं हैंड्सकॉम्ब

हैंड्सकॉम्ब को विजाग में भारत के खिलाफ पहले टी20 में नियमित विकेटकीपर एलेक्स कैरी पर तरजीह की गई जिससे ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में उनके जगह बनाने की संभावना बढ़ी है।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 26, 2019 05:24 PM2019-02-26T17:24:51+5:302019-02-26T17:24:51+5:30

Australia's Handscomb ready to step up as wicketkeeper in ODIs | भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ये खास भूमिका निभाना चाहते हैं हैंड्सकॉम्ब

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ये खास भूमिका निभाना चाहते हैं हैंड्सकॉम्ब

googleNewsNext

पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभाकर हैरान करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कहा है कि वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी यह भूमिका निभाना चाहते हैं और काम के बोझ को देखते हुए अपनी फिटनेस पर काम करने को तैयार हैं।

हैंड्सकॉम्ब को विजाग में भारत के खिलाफ पहले टी20 में नियमित विकेटकीपर एलेक्स कैरी पर तरजीह की गई जिससे ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में उनके जगह बनाने की संभावना बढ़ी है।

हैंड्सकॉम्ब ने कहा, ‘‘मैं विकेटकीपिंग कर सकता हूं, मुझे सिर्फ इतना सुनिश्चित करना होगा कि मैं फिट रहूं जिससे कि 50 ओवर के मैच में पहले क्षेत्ररक्षण के बाद भी चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकूं और सुनिश्चित करूं कि मैं विकेटों के बीच तेजी से दौड़ सकूं और टीम के लिए सब कुछ सही कर सकूं।’’ 

कैरी के पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए टीम में वापसी करने की उम्मीद है लेकिन हैंड्सकॉम्ब मौका मिलने पर पूरे दौरे के दौरान विकेटकीपर की भूमिका जारी रखना चाहते हैं। क्रिकेट.काम.एयू ने हैंड्सकॉम्ब के हवाले से कहा, ‘‘टी20 में चीजें काफी तेजी से होती हैं। एकदिवसीय मैचों में चीजें थोड़ी कड़ी हो सकती हैं। विशेषकर भारत में थोड़ी गर्मी के बीच और स्पिन की अनुकूल पिचों पर विकेटों के करीब अधिक खड़ा होना पड़ता है। इसलिए यह थोड़ा कड़ा हो सकता है लेकिन मैं इसे लेकर उत्सुक हूं।’’ 

हैंड्सकॉम्ब ने 2017 में भारत और न्यूजी₨लैंड के सीमित ओवरों के दौरे के दौरान सहायक कोच और विश्व कप विजेता विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के साथ काम किया था और उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग में सुधार का श्रेय उन्हीं को दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में भारत को तीन विकेट से हराया था। दूसरा टी20 बुधवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा।

Open in app