IPL 2021: कोरोना संकट से निपटने के लिए पैट कमिंस ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन खरीदने के लिए दान किए 37 लाख रुपये

IPL 2021, Australian pacer Pat Cummins: आईपीएल के 14वें सीजन से कई खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। खिलाड़ियों ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने का ऐलान किया।

By अमित कुमार | Published: April 26, 2021 04:26 PM2021-04-26T16:26:04+5:302021-04-26T18:03:01+5:30

Australian pacer Pat Cummins donates $50,000 to PM Cares fund as India battles against Covid-19 | IPL 2021: कोरोना संकट से निपटने के लिए पैट कमिंस ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन खरीदने के लिए दान किए 37 लाख रुपये

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsपैट कमिंस ने देश में हो रही ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए यह फैसला लिया। पूरे भारत में इस समय कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।देश के कई शहरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है।

IPL 2021, Australian pacer Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिये ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50000 डॉलर दिये। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले पैट कमिंस ने अपने साथी खिलाड़ियों को अपने इस फैसले से एक सीख देने की भी कोशिश की है। 

एक तरफ जहां कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टूर्नामेंट छोड़कर जा रहे हैं तो वहीं कुछ बायोबबल में रहने को सही बता रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग को बीच में छोड़कर जाने के फैसले को समझते हैं लेकिन उन्हें लगता है वह मुंबई इंडियंस के बायो-बबल में ज्यादा सुरक्षित हैं क्योंकि भारत कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। 

कमिंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बयान में उन्होंने यह घोषणा की और अन्य शीर्ष खिलाड़ियों से भी ऐसा करने का अनुरोध किया क्योंकि देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है और पिछले कुछ दिनों से रोज 2,000 से ज्यादा मौतें हो रही हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ी के तौर पर हमें विशेषाधिकार प्राप्त है कि हमारे पास ऐसा मंच है जो हमें लाखों लोगों तक पहुंचाता है जिसे हम अच्छी चीजों के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे देखते हुए मैंने ‘पीएम केयर्स फंड’ में योगदान दिया है, विशेषकर भारत के अस्पतालों में आक्सीजन आपूर्ति की खरीदारी के लिये। ’’ 

कमिंस ने यह भी कहा कि वह इस चर्चा से वाकिफ हैं कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग का जारी रहना उचित है जबकि कोविड-19 संक्रमण की दर काफी ज्यादा बनी हुई है लेकिन उन्हें सलाह दी गयी है कि यह प्रतियोगिता लोगों को दर्द के समय कुछ राहत देती है। उन्होंने कहा, ‘‘यहां इस पर काफी चर्चा हो रही है कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग का जारी रहना उचित है जबकि कोविड-19 संक्रमण की दर काफी ज्यादा बनी हुई है। ’’ 

कमिंस ने कहा, ‘‘मुझे सलाह दी गयी है कि भारत सरकार समझती है कि इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से लॉकडाउन में रह रहे लोगों को प्रत्येक दिन कुछ घंटे का आनंद और राहत मिलती है जबकि देश मुश्किल समय से गुजर रहा है। ’’ देश में सोमवार को 3.53 लाख मामले दर्ज किये गये दो पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से दुनिया भर में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय इतने सारे लोगों को बीमार देखकर मैं काफी दुखी हूं। ’’ 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल नीलामी में दुनिया के इस सबसे तेज गेंदबाज को 15 करोड़ रूपये में खरीदा था। उन्होने साथ ही उम्मीद जताीय कि इस दान से भारत की कोविड-19 से लड़ाई में थोड़ा सा ही अंतर पैदा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय में असहाय महसूस करना आसान है। मुझे भी यह निश्चित रूप से महसूस हुआ है। लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि इस सार्वजनिक अपील से हम अपनी भावनाओं को काम में लगाकर लोगों की जिंदगी में रोशनी ला पायेंगे। ’’ 

कमिंस ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मेरा दान इतना ज्यादा नहीं है लेकिन मुझे उम्मीद है कि इससे किसी के जीवन में अंतर पैदा होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने साथी आईपीएल खिलाड़ियों - और दुनिया भर में जो भी भारत के जुनून और उदारता से प्रभावित हुआ है - को योगदान करने को प्रेरित करता हूं। मैं 50,000 डॉलर का दान दूंगा। ’’

Open in app