‘पैसा बोलता है’ और दुनिया की कोई टीम भारत दौरे से इनकार नहीं करेगी, आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का बड़ा आरोप

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की देश में बहाली की पाकिस्तान की कोशिशों को करारा झटका लगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 23, 2021 06:43 PM2021-09-23T18:43:11+5:302021-09-23T18:44:08+5:30

Australian cricketer Usman Khawaja Paisa Bolta Hai and no team world deny India tour | ‘पैसा बोलता है’ और दुनिया की कोई टीम भारत दौरे से इनकार नहीं करेगी, आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का बड़ा आरोप

पीएसएल खेलने वाले खिलाड़ियों ने भी यही कहा।

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान या बांग्लादेश का दौरा रद्द करना खिलाड़ियों और संगठनों के लिये आसान है।अगर समान हालात होते तो भी भारत को कोई मना नहीं करता।आस्ट्रेलियाई टीम को अगले साल पाकिस्तान का दौरा करना है।

मेलबर्नः पाकिस्तान में जन्मे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि ‘पैसा बोलता है’ और दुनिया की कोई टीम भारत दौरे से इनकार नहीं करेगी लेकिन पाकिस्तान या बांग्लादेश का दौरा रद्द करना खिलाड़ियों और संगठनों के लिये आसान है।

 

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की देश में बहाली की पाकिस्तान की कोशिशों को करारा झटका लगा। ख्वाजा ने ‘ द आस्ट्रेलियन एसोसिएट प्रेस’ से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि खिलाड़ियों और संगठनों के लिये पाकिस्तान को मना करना आसान है क्योंकि वह पाकिस्तान है। बांग्लादेश के मामले में भी यह कहा जा सकता है।

लेकिन अगर समान हालात होते तो भी भारत को कोई मना नहीं करता।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी जानते हैं कि पैसा बोलता है और यही सबसे बड़ा कारण है। वे बार बार साबित करते आये हैं कि वहां क्रिकेट खेलना सुरक्षित है । मुझे लगता है कि वहां जाकर खेलने से इनकार का कोई कारण नहीं है।’’

आस्ट्रेलियाई टीम को अगले साल पाकिस्तान का दौरा करना है और ख्वाजा ने कहा कि उन्हें वहां जाकर खेलने से कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘ वहां सुरक्षा के भारी इंतजाम हैं। मैंने यही सुना है कि लोग महफूज हैं। पीएसएल खेलने वाले खिलाड़ियों ने भी यही कहा।’’ 

Open in app