AUS vs PAK: यहां देखिए पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला ड्रॉ कराई लेकिन अभी तक जीत नहीं सकी है। उसे आखिरी बार टेस्ट मैच में जीत सिडनी में 1995 में मिली थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 20, 2019 07:35 AM2019-11-20T07:35:19+5:302019-11-20T14:27:12+5:30

Australia vs Pakistan test match online streaming when and where to watch free live streaming match prediction dream eleven weather report update in hindi | AUS vs PAK: यहां देखिए पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण

AUS vs PAK: यहां देखिए पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अभी तक एक भी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत सकी पाकिस्तानी टीम 21 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में उतरेगी तो उसके युवा आक्रमण के सामने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की कठिन चुनौती होगी। 

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला ड्रॉ कराई लेकिन अभी तक जीत नहीं सकी है। उसे आखिरी बार टेस्ट मैच में जीत सिडनी में 1995 में मिली थी। नये कप्तान अजहर अली, बाबर आजम और फार्म में चल रहे असद शफीक 2016-17 में यहां दौरा करने वाली टीम में थे जिसे 3-0 से पराजय झेलनी पड़ी थी। 

उस समय कप्तान रहे वर्तमान मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले रिकॉर्ड से हम दबाव में नहीं है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘यह जीत का सुनहरा मौका है क्योंकि अतीत में हम जो हासिल नहीं कर सके, अभी कर सकते हैं।’’ 

पाकिस्तान की बल्लेबाजी आजम और शफीक पर निर्भर करती है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ नाबाद 111 और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए। 

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से एशेज श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ खेली और पाकिस्तान को टी20 श्रृंखला में 2-0 से मात दी। तेज गेंदबाजों की ऐशगाह पिच पर आस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज है लेकिन जेम्स पेटिनसन निलंबन के कारण नहीं खेल सकेंगे। पाकिस्तान के पास 16 बरस के नसीम शाह के रूप में नया तेज गेंदबाज है, जिनके साथ 19 बरस के शाहीन अफरीदी और मुसा खान भी होंगे। 

मोहम्मद अब्बास और इमरान खान सीनियर के पास अनुभव है। इन गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया ए को 122 रन पर आउट कर दिया था। स्मिथ और वॉर्नर को सस्ते में आउट करना हालांकि उनके लिये आसान नहीं होगा। एशेज में फ्लॉप रहे वॉर्नर फॉर्म में लौट आए हैं। वहीं स्मिथ ने एशेज में सात पारियों में 774 रन बनाए और उस लय को कायम रखे हुए हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं...

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, जोए बर्न्स, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशचेंज, मिचेल नीसर, टीम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, कैमरून बेनक्रॉफ्ट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जेम्स पैटिनसन, मिचेल स्टार्क।

पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, इमाम उल हक, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, शान मसूद, काशिफ भट्टी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद मूसा, शाहीन आफरीदी, यासिर शाह, इमरान खान, नसीम शाह।

कैसा रहेगा मौसम: मैच के दौरान ब्रिस्बेन का अधकितम तापमान 28 डिग्री, जबकि न्यूनम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। इस दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे, जिनेक बरसने की संभावना फिलहाल नहीं है।

किन देशों में देखें किस चैनल पर:

भारत: Sony Six, Sony Six HD
यूके: BT Sports
ऑस्ट्रेलिया: Fox Sports, Seven Network
साउथ अफ्रीका: SuperSport
कनाडा: ATN Cricket Plus (Asian Television Network), CBN
यूएसए: Willow TV
कैरेबियाई देश: ESPN Caribbean
मिडल ईस्ट - नॉर्थ अफ्रीका: OSN Sports Cricket HD
पाकिस्तान: PTV Sports, Ten Sports
बांग्लादेश: Gazi TV (GTV)
लाइव स्ट्रीमिंग: SonyLiv

टेस्ट मैचों का कार्यक्रम:

21 – 25 नवंबर, 2019
पहला टेस्ट मैच
वेन्यू: द गाबा, ब्रिस्बेन
समय: 5:30 AM IST, 12:00 AM GMT, 10:00 AM LOCAL

21 नवंबर – 3 दिसंबर, 2019
दूसरा टेस्ट मैच
वेन्यू: एडिलेड ओवल, एडिलेड
समय: 5:30 AM IST, 12:00 AM GMT, 10:00 AM LOCAL

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app