PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की लगातार 14वीं हार, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाबाद 335 रन की बदौलत पहली पारी में तीन विकेट पर 589 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 2, 2019 03:55 PM2019-12-02T15:55:57+5:302019-12-02T15:55:57+5:30

Australia vs Pakistan, 2nd Test: Most consecutive losses in Australia 14* - Pakistan (1999 - 2019) | PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की लगातार 14वीं हार, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की लगातार 14वीं हार, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

googleNewsNext

नाथन लियोन के पांच विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान को पारी और 48 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 2-0 से क्लीनस्वीप किया। पहली पारी में 287 रन से पिछड़ने के बाद फालोआन खेल रही पाकिस्तान की टीम लियोन (69 रन पर पांच विकेट) और जोश हेजलवुड (63 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में भी 239 रन ही बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाबाद 335 रन की बदौलत पहली पारी में तीन विकेट पर 589 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी। लियोन ने इससे पहले कभी पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट हासिल नहीं किए थे और ना ही चौथे दिन के खेल से पहले दिन-रात्रि टेस्ट में कोई विकेट हासिल किया था।

इस ऑफ स्पिनर ने 16वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए और अब एडीलेड ओवल में उनके नाम पर 50 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। पाकिस्तान अब श्रीलंका के खिलाफ एक दशक से अधिक समय में घरेलू सरजमीं पर पहली टेस्ट श्रृंखला का आयोजन करेगा जबकि आस्ट्रेलिया तीन टेस्ट की श्रृंखला में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

मैच में बने ये रिकॉर्ड्स:

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा (since 1999):
1999 - ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज
2004 - ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज
2009 - ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज
2016 - ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज
2019 - ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सीरीज

डेविड वॉर्नर द्वारा सीरीज में सर्वाधिक रन:
592 बनाम न्यूजीलैंड, 2015-16 (6 पारियां)
543 बनाम इंग्लैंड, 2013-14 (10 पारियां)
523 बनाम साउथ अफ्रीका, 2013-14 (6 पारियां)
489 बनाम पाकिस्तान, 2019 (2 पारियां)

एडिलेड ओवल में पाकिस्तान का प्रर्दशन:
1972 - पारी और 114 रन से हार
1976 - ड्रॉ
1983 - ड्रॉ
1990 - ड्रॉ
2019 - पारी और 48 रन से हार

ऑस्ट्रेलिया में लगातार हार:
14* - पाकिस्तान (1999 - 2019)
9 - भारत (1948 - 1977)
9 - वेस्टइंडीज (2000 - 2009)
8 - साउथ अफ्रीका (1911 - 1952)
8 - इंग्लैंड (1920 - 1925), (2013 - 2017)

घर से बाहर पाकिस्तान के पिछले 6 टेस्ट:
पारी और 55 रन से हार बनाम इंग्लैंड, लीड्स 2018
6 से हार बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 2018
9 से हार बनाम साउथ अफ्रीका, केप्टाउन 2019
107 रन से हार बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2019
पारी और 5 रन से हार बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन 2019
पारी और 48 रन से हार बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2019

घर में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन (2019 टेस्ट):
ड्रॉ बनाम भारत, सिडनी, सिडनी
पारी और 40 रन से जीत बनाम श्रीलंका, ब्रिस्बेन
पारी और 366 रन से जीत बनाम श्रीलंका, कैनबरा
पारी और 5 रन से जीत बनाम पाकिस्तान, ब्रिस्बेन
पारी और 48 रन से जीत बनाम पाकिस्तान, एडिलेड

Open in app