AUS vs NZ: किवी ओपनर टॉम ब्लंडेल का शतक बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 247 रन से रौंद सीरीज जीती

Australia vs New Zealand: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 247 रन से हराते हुए टेस्ट सीरीज पर जमाया कब्जा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 29, 2019 12:57 PM2019-12-29T12:57:35+5:302019-12-29T14:48:10+5:30

Australia vs New Zealand, 2nd Test: Australia win Boxing Day Test by 247 runs to clinch series | AUS vs NZ: किवी ओपनर टॉम ब्लंडेल का शतक बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 247 रन से रौंद सीरीज जीती

नाथन लायन ने दूसरी पारी में किवी टीम के चार विकेट झटके

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 247 रन से हराया488 रन के लक्ष्य के जवाब में किवी टीम की दूसरी पारी 240 पर सिमट गई

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 247 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। जीत के लिए मिले 488 रन के जवाब में मैच के चौथे दिन टी के बाद के सत्र में किवी टीम अपनी दूसरी पारी में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को मैन ऑफ मैच चुना गया।

न्यूजीलैंड के लिए ओपनर टॉम ब्लंडेल ने सर्वाधिक 121 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाजों की नाकामी ने न्यूजीलैंड को करारी हार के लिए विवश कर दिया।  ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 4 और जेम्स पैटिनसन ने 3 विकेट लिए। चोटिल होने की वजह से ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बैटिंग नहीं की।  

टॉम ब्लंडेल ने किया न्यूजीलैंड के लिए तन्हा संघर्ष

ऑस्ट्रेलिया से मिले 488 रन के जवाब में एक छोर से गिरते विकेटों के बीच ओपनर टॉम ब्लंडेल ने न्यूजीलैंड के लिए शानदार शतकीय पारी खेली और वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और जेम्स पैटिनसन ने लंच से पहले ही टॉम लैथम, (8) केन विलियम्सन (0) और रॉस टेलर (2) को आउट करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 35/3 कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया से मिले 488 रन के जवाब में एक छोर से गिरते विकेटों के बीच ओपनर टॉम ब्लंडेल ने न्यूजीलैंड के लिए शानदार शतकीय पारी खेली और वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। 

न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और जेम्स पैटिनसन ने लंच से पहले ही टॉम लैथम, (8) केन विलियम्सन (0) और रॉस टेलर (2) को आउट करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 35/3 कर दिया।

इसके बाद ब्लंडेल ने पारी को संभालने की कोशिश करते हुए चौथे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (33) के साथ 54 रन की साझेदारी की और फिर पांचवें विकेट के लिए बीजे वॉटलिंग (22) के साथ 72 रन जोड़े। लेकिन दूसरे छोर से लगातार गिरते विकेटों की वजह से न्यूजीलैंड की पारी 240 पर सिमट गई। ब्लंडेल 210 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 121 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 467 रन बनाए और इसके बाद न्यूजीलैंड को 148 रन पर समेटते हुए 329 रन की विशाल बढ़त ली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 5 विकेट पर 168 रन पर घोषित करते हुए जीत के लिए 488 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में किवी टीम 240 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज का पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच 296 रन से जीता था। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। 

Open in app