India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया में भारत के प्रर्दशन से खुश हुए दिलीप वेंगसरकर-प्रवीण आमरे, जमकर की तारीफ

दोनों देशों के बीच 1948 में द्विपक्षीय श्रृंखला शुरू हुई थी, जब लाला अमरनाथ के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डॉन ब्रैडमैन की टीम का सामना किया था। यह पहली बार होगा, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करेगी। 

By भाषा | Published: January 6, 2019 05:43 PM2019-01-06T17:43:22+5:302019-01-06T17:43:22+5:30

Australia vs India, 4th Test: Dilip Vengsarkar-Praveen Amre hail team India | India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया में भारत के प्रर्दशन से खुश हुए दिलीप वेंगसरकर-प्रवीण आमरे, जमकर की तारीफ

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया में भारत के प्रर्दशन से खुश हुए दिलीप वेंगसरकर-प्रवीण आमरे, जमकर की तारीफ

googleNewsNext

पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर और मध्यक्रम के बल्लेबाज प्रवीण आमरे ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने की दहलीज पर खड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की है। भारतीय टीम चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है और सिडनी में खेले जा रहे मैच के अंतिम दिन सोमवार (7 जनवरी) को भारत के पास इसे 3-1 करने का मौका होगा।

दोनों देशों के बीच 1948 में द्विपक्षीय श्रृंखला शुरू हुई थी, जब लाला अमरनाथ के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डॉन ब्रैडमैन की टीम का सामना किया था। यह पहली बार होगा, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करेगी। 

एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए पहुंचे वेंगसरकर ने कहा, ‘‘इस टीम ने शानदार क्रिकेट खेला है और ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि घरेलू परिस्थितियों में उन्हें हराना काफी कठिन है। विराट कोहली की टीम के लिए यह शानदार उपलब्धि है। 

दौरा करने वाली टीमों के लिए ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल हालात होते हैं, लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम ने इन परिस्थितियों से सामंजस्य बनाया है, वह दूसरों के लिए उदाहरण है। हर टीम का आकलन विदेशों में उसके प्रदर्शन से होता है और भारतीय टीम ने हमें गौरवान्वित किया है।’’ 

देश के लिए 116 टेस्ट खेलने वाले वेंगसरकर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। वह संपूर्ण गेंदबाज है।’’ इस मौके पर आमरे ने भी बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की। आमरे ने कहा, ‘‘श्रृंखला जीतने के लिए एक टीम की तरह खेलना होता है और अभी वही हो रहा है। हम एक गेंदबाजी और बल्लेबाजी इकाई के तौर पर अच्छा कर रहे हैं। बुमराह और दूसरे तेज गेंदबाजों को सलाम। भारत का बल्लेबाजी क्रम पहले से मजबूत था लेकिन लगातार 20 विकेट लेने पर सवाल उठ रहे थे। पिछली चार श्रृंखला से ऐसा हो रहा है और यह जरूरी है।

Open in app