सचिन तेंदुलकर को पसंद आई इस ऑस्ट्रेलियाई बॉलर की गेंदबाजी, जमकर की तारीफ

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच विकेट चटकाकर रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले स्पिनर नाथन लायन की प्रशंसा की।

By भाषा | Published: December 17, 2018 10:28 AM2018-12-17T10:28:07+5:302018-12-17T10:28:07+5:30

Australia have got a very special spinner in Nathan Lyon, says Sachin Tendulkar | सचिन तेंदुलकर को पसंद आई इस ऑस्ट्रेलियाई बॉलर की गेंदबाजी, जमकर की तारीफ

सचिन तेंदुलकर को पसंद आई इस ऑस्ट्रेलियाई बॉलर की गेंदबाजी, जमकर की तारीफ

googleNewsNext

पर्थ, 17 दिसंबर। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच विकेट चटकाकर रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले स्पिनर नाथन लायन की प्रशंसा की। भारत के खिलाफ एक पारी के दौरान पांच या इससे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में लायन ने अब श्रीलंका के महान मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने यह उपलब्धि 30 पारियों में हासिल की जबकि श्रीलंकाई गेंदबाज ने 32 पारियों में यह कारनामा किया था।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के पास नाथन लायन के रूप में एक बहुत विशेष स्पिनर है। उसके पास बेहतरीन वैरिएशन है और वह पिच से उछाल व तेजी का पूरा फायदा उठाता है।’’


लायन तेंदुलकर की प्रशंसा से काफी खुश थे। उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर से इस तरह की तारीफ पाना शानदार है। वह निश्चित रूप से खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। इसलिए उनसे प्रशंसा पाना बेहद सम्मान की बात है।’’

Open in app