भारत के खिलाफ गेंदबाजों की भूमिका अहम, लेकिन लार के बिना गेंद की स्विंग देखना दिलचस्प:ब्रेट ली

कूकाबूरा गेंद की सिलाई टेस्ट मैचों में इस्तेमाल होने वाली अन्य गेंदों ड्यूक्स या एसजी की तरह उभरी हुई नहीं होती है। लार पर प्रतिबंध के कारण दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए स्थिति ज्यादा मुश्किल होगी।

By भाषा | Published: July 21, 2020 08:54 PM2020-07-21T20:54:50+5:302020-07-21T20:54:50+5:30

Australia bowlers hold key against India, doubtful about saliva-less swing: Brett Lee | भारत के खिलाफ गेंदबाजों की भूमिका अहम, लेकिन लार के बिना गेंद की स्विंग देखना दिलचस्प:ब्रेट ली

भारत के खिलाफ गेंदबाजों की भूमिका अहम, लेकिन लार के बिना गेंद की स्विंग देखना दिलचस्प:ब्रेट ली

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि भारतीय टीम के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में तेज गेंदबाज अहम भूमिका निभाएंगे लेकिन यह देखना होगा कि लार के इस्तेमाल के बिना कूकाबुरा गेंद कितनी स्विंग करती है। पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पास तेज गेंदबाजों की शानदार तिकड़ी हैं।

कोविड-19 महामारी के कारण लार पर प्रतिबंध के कारण दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे ली चाहते हैं कि आईसीसी ‘कृत्रिम पदार्थ’ के इस्तेमाल की इजाजत दे ताकि गेंद-बल्ले के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद मिले। ली ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘अपने देश में खेलने से जाहिर तौर पर आपको फायदा होगा, लेकिन भारत की सबसे मजबूज टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आयेगी। मुझे अब भी विश्वास है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को जीतना है तो हमारे गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी।’’

इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ यह निश्चित रूप से खेल के तरीके को बदल देगा, इसलिए हम गेंदबाजों के लिए इसे और भी कठिन नहीं बनाना चाहते हैं ।’’ भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने पिछले तीन साल में शानदार प्रदर्शन किया है जिसके पास, विश्व क्रिकेट में किसी भी शीर्ष क्रम को पवेलियन भेजने की क्षमता हैं। गेंद के कम स्विंग होने पर उनकी क्षमता कितनी रहेगी यह देखना होगा। ली ने कहा, ‘‘भारत को कुछ बेहद अच्छे तेज गेंदबाज मिले हैं जो किसी भी शीर्ष क्रम को झकझोरने में सक्षम हैं। मुझे लगता है कि अलग-अलग परिस्थितियों (एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी) में उनका प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि गेंद कितनी स्विंग करेंगी।’’

ली ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में अगर गेंद पर कोई कृत्रिम पदार्थ की अनुमति दी जाती है तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आपको नई गेंद को चमकदार और पुरानी गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए लार की आवश्यकता होती हैं। आमतौर पर (तेज गेंदबाज) पुरानी गेंद की तुलना में नई गेंद पर कम लार का इस्तेमाल करते हैं।’’ टेस्ट में 310 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘हो सकता है कि उन्हें (आईसीसी) कुछ कृत्रिम पदार्थों के इस्तेमाल की अनुमति देने की जरूरत हो।’’

ली से जब पूछा गया कि क्या टिम पेन को स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की मौजूदगी में कप्तान के तौर पर क्या उसी तरह का सम्मान मिलता है जैसा पूर्ववर्ती कप्तानों को मिलता रहा है तो उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि टिम पेन ने शानदार काम किया हैं और जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया है, उसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए।’’

Open in app