आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20: इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता खिताब

पांचवीं बार आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथी बार यह खिताब जीता है।

By विनीत कुमार | Published: November 25, 2018 09:56 AM2018-11-25T09:56:57+5:302018-11-25T10:10:59+5:30

australia beat england by 8 wickets to clinch icc womens world t20 for fourth time | आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20: इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता खिताब

ऑस्ट्रेलिया ने जीता विमेंस वर्ल्ड टी20 का खिताब (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड चौथी बार पहुंचा था फाइनल में, केवल एक बार 2009 में बना था चैम्पियनऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीता खिताब, फाइनल में 8 विकेट से जीतएश्ली गार्डनर के शानदार खेल से ऑस्ट्रेलियाई टीम बनी चैम्पियन

नई दिल्ली: एश्ली गार्डनर के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है।

एंटिगा के नॉर्थ साउंड में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडिम में खेले गये इस लगभग एकतरफा फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 106 रनों का आसान लक्ष्य था जिसे उसने 15.1 ओवर में हासिल कर लिया।

पांचवीं बार आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथी बार यह खिताब जीता है। किसी भी टीम ने इतनी बार विमेंस वर्ल्ड टी20 का खिताब नहीं जीता है। पिछली बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन तब उसे वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने इस बार वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में ही हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले 2010, 2012 और 2014 में आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 का खिताब जीत चुकी है।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही खराब

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी निराशाजनक रही। ओपनर डेनियल वेट (43) और पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरी कप्तान हीथर नाइट (25) को छोड़ कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। इंग्लिश पारी में लगातार गिरते विकेटों का सिलसिला कभी नहीं रूक सका और पूरी टीम आखिरकार 19.4 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ली गार्डनर ने तीन विकेट झटके जबकि मेगन स्कट और जॉर्जिया वैरेनहैन को दो-दो सफलता मिली। एलीस पेरी ने एक विकेट हासिल किया।

ऑस्ट्रेलिया को यह लक्ष्य हासिल करने में खास मुश्किल नहीं हुई। एलीसा हिली (22) और बेथ मूनी (14) ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 29 रन जोड़े। हिली के आउट होने के बाद इंग्लैंड को दूसरा झटका 44 के स्कोर पर बेथ मूनी के तौर पर लगा।

हालांकि, इसके बाद गार्डनर (33 नाबाद) और कप्तान मेग लैनिंग (28 नाबाद) ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाकर ही दम लिया। गार्डनर ने 26 गेंदों की अपनी पारी में 3 छक्के जड़े। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेसटोन और डेनियेल हेजेल को एक-एक सफलता मिली।

Open in app