AUS vs NZ: लगातार तीन टेस्ट शतक जड़ चुका है ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, डॉन ब्रैडमैन की इस एलीट लिस्ट में शामिल होने का मौका

Marnus Labuschagne: लगातार तीन टेस्ट में शतक जड़ चुके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन नया इतिहास रचने के करीब हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 25, 2019 04:27 PM2019-12-25T16:27:52+5:302019-12-25T16:27:52+5:30

AUS vs NZ: Marnus Labuschagne near to write history, on verge of joining Don Bradman in elite list in Boxing Day Test | AUS vs NZ: लगातार तीन टेस्ट शतक जड़ चुका है ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, डॉन ब्रैडमैन की इस एलीट लिस्ट में शामिल होने का मौका

मार्नस लॉबुशेन के पास बॉक्सिंग डे टेस्ट में नया इतिहास रचने का मौका

googleNewsNext
Highlightsमार्नस लॉबुशेन ने लगातार तीन टेस्ट में शतक जड़े हैंमार्नस लॉबुशेन के साथ लगातार चार टेस्ट में शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाने का मौका

शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लॉबुशेन के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रचने का मौका होगा। 

पिछले साल अक्टूबर में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले लॉबुशेन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पिछले तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़ चुके हैं।

लॉबुशेन के पास ब्रैडमैन की एलीट लिस्ट में शामिल होने का मौका

अब अगर लॉबुशेन बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी शतक जड़ते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार चार टेस्ट में शतक जड़ने वाले सर डॉन ब्रैडमैन, जैक फिलिंगटन (1936), नील हार्वे (1949-50), स्टीव स्मिथ (2014-15) और मैथ्यू हेडेन (2001-02, 2005) जैसे महान बल्लेबाजों की एलीट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। लॉबुशेन ऐसा करने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाएंगे।

इनमें से केवर सर डॉन ब्रैडमैन ने ये कारनामा तीन बार किया है, जिनमें से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छह टेस्ट में शतक जड़ने का कारनामा भी किया था। 

लॉबुशेन 12 टेस्ट में जड़े चुके हैं 3 शतक

इस साल एशेज सीरीज के दौरान कमाल करने वाले लॉबुशेन ने पर्थ टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 143 और 50 रन की पारियां खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की 296 रन से विशाल जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 

अब तक अपने 12 टेस्ट मैचों में लॉबुशेन ने 58.05 की औसत से 3 शतकों और 6 अर्धशतकों की मदद से 1103 रन बनाए हैं। 

पहले टेस्ट में 296 रन की जोरदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की नजरें मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत हासिल करते हुए सीरीज जीतने पर होंगी।

Open in app