कोरोना के खिलाफ जंग: असम क्रिकेट संघ की इस बड़े क्रिकेट स्टेडियम परिसर को क्वॉरंटाइन सेंटर बनाने की पेशकश

Assam Cricket Association: असम क्रिकेट संघ (एसीए) ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बरसापारा स्टेडियम को क्वॉरंटाइन स्टेडियम में बदलने की पेशकश की है, देश में इस वायरस के मरीजों की संख्या 700 को पार कर गई है

By भाषा | Published: March 27, 2020 09:03 AM2020-03-27T09:03:01+5:302020-03-27T09:03:01+5:30

Assam Cricket Association offers to convert Barsapara Stadium premises into coronavirus quarantine centres | कोरोना के खिलाफ जंग: असम क्रिकेट संघ की इस बड़े क्रिकेट स्टेडियम परिसर को क्वॉरंटाइन सेंटर बनाने की पेशकश

असम क्रिकेट संघ ने की बरसापारा स्टेडियम को क्वॉरंटाइन सेंटर बनाने की पेशकश (PTI)

googleNewsNext
Highlightsदुनिया भर में कोरोना वायरस से 5 लाख से ज्यादा संक्रमित, 23 हजार से ज्यादा की मौतअसम क्रिकेट संघ ने बरसापारा स्टेडियम को क्वॉरंटाइन सेंटर बनाने को दी मंजूरी

गुवाहाटी: असम क्रिकेट संघ (एसीए) ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए गुरुवार को अपने बरसापारा स्टेडियम परिसर को पृथक केंद्र में बदलने की पेशकश की। असम में अभी कोरोना वायरस से कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है लेकिन राज्य सरकार किसी भी तरह की ढिलायी बरतने के पक्ष में नहीं है।

उसने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को घोषित किये गये 21 दिन के ‘लॉकडाउन’ का कड़ाई से पालन करने के लिये कहा है। एसीए सचिव देवजीत सैकिया ने बयान में कहा, ‘‘कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न होने वाली आपात स्थिति को देखते हुए असम क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रमन दत्ता और सचिव देवजीत सैकिया ने राज्य संघ की तरफ से अस्थायी अस्पताल और पृथक केंद्र बनाने के लिये असम सरकार को बरसापारा स्टेडियम और उसके परिसर की पेशकश करने का फैसला किया है। ’’

इसमें कहा गया है, ‘‘कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एसीए राज्य सरकार को हर संभव सहयोग करेगा।’’ 

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस घातक वायरस से 5 लाख लोग संक्रमित हैं। भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 700 को पार कर गई है, जबकि इससे 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in app