भारतीय खिलाड़ियों को मैच से पहले सेक्स करने के लिए कहना मेरी सबसे बड़ी प्रोफेशनल गलती: पूर्व कोच पैडी अपटन

Paddy Upton: भारतीय टीम के पूर्व मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अपटन ने अपनी किताब में बताया है कि भारतीय खिलाड़ियों को मैच से पहले सेक्स करने की उनकी सलाह गलती थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 16, 2019 12:50 PM2019-05-16T12:50:18+5:302019-05-16T12:51:32+5:30

Asking Indian players to have sex before a contest was my biggest professional error: Paddy Upton | भारतीय खिलाड़ियों को मैच से पहले सेक्स करने के लिए कहना मेरी सबसे बड़ी प्रोफेशनल गलती: पूर्व कोच पैडी अपटन

पैडी अपटन ने कहा है कि खिलाड़ियों को सेक्स करने के लिए कहने की बात मजाक थी

googleNewsNext

राजस्थान रॉयल्स के कोच और भारतीय टीम के पूर्व मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अपटन ने अपनी किताब 'द बेयरफुट कोच' में भारतीय क्रिकेट और क्रिकेटरों गौतम गंभीर, एस श्रीसंत से लेकर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल को लेकर कई खुलासे किए हैं। 

इसी किताब में पैडी अपटन ने बताया है कि भारतीय टीम को उनके द्वारा भेजा गया सेक्स डोजियर उनकी सबसे प्रोफेशनल करियर की सबसे गलती थी, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों से मैच से पहले सेक्स करने को कहा था।  

अपटन की सफाई, 'मजाक में कही थी सेक्स वाली बात'

अपटन ने अपनी किताब में 'ईगो ऐंड माई ग्रेटेस्ट प्रोफेशनल एरर' नामक अध्याय में अपने करियर के विवादित हिस्से पर रोशनी डाली है। 

इसके मुताबिक, '2009 में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपटन ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक दस्तावेज तैयार किया था, जिसे उन्होंने टीम के साथ साझा करते हुए मैच से पहले सेक्स करने के फायदे बताए थे।'

हालांकि बाद में अपटन ने कहा कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को सेक्स करने की सलाह नहीं दी थी और ये सिर्फ एक जानकारी थी। 

अपटन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं खिलाड़ियों को कुछ भी करने के लिए नहीं कह रहा था, मैं जानकारी साझा कर रहा था। और मीडिया में जिस बात को अलग संदर्भ में लिया गया, वह मजाक थी, जो मैंने उनसे किया था। मैं खिलाड़ियों को ऐसा करने की सलाह नहीं दे रहा था।'

पैडी अपटन ने कहा, 'ये मजाक सिर्फ मजाक था और जुबान फिसलने वाली गलती थी जो मैंने की थी। ये किसी खिलाड़ी को निर्देश या सलाह नहीं थी। लेकिन, हां मैंने गलती की थी, जैसा कि मैंने किताब में जिक्र किया है, मेरी सबसे बड़ी प्रोफेशनल गलती।'

इस बारे में और खुलासा करते हुए पैडी अपटन ने कहा है कि भारत की 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कोच गैरी कर्स्टन इससे काफी आहत हुए थे। इस घटना के लिए अपटन ने कर्स्टन से माफी मांगी थी, जिसके बाद इन दोनों संबंधों में और प्रगाढ़ता आ गई थी।

Open in app