एशिया कप से पहले पाकिस्तानी कप्तान का बयान, 'भारत के खिलाफ जीत से करेंगे लय हासिल'

Sarfraz Ahmed: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि भारत के खिलाफ एशिया कप मैच में जीत से उनकी टीम को लय हासिल करने में मिलेगी मदद

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 14, 2018 12:37 PM2018-09-14T12:37:48+5:302018-09-14T12:44:24+5:30

Asia Cup: win against India will give us momentum says Pakistan Captain Sarfraz Ahmed | एशिया कप से पहले पाकिस्तानी कप्तान का बयान, 'भारत के खिलाफ जीत से करेंगे लय हासिल'

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद

googleNewsNext

कराची, 14 सितंबर: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि एशिया कप में भारत के साथ मुकाबले से उनकी टीम को इस टूर्नामेंट के लिए जरूरी लय मिलेगी। पाकिस्तान को यूएई में होने वाले एशिया कप में 16 सितंबर को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले के बाद 19 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ना है। 

सरफराज ने भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए कहा, 'हमारी तैयारी बहुत अच्छी है। हम यूएई में मिलने वाले चार दिनों का तैयारी के लिए उपयोग करने की कोशिश करेंगे। भारत के खिलाफ हम जो भी मैच खेलते हैं वह महत्वपूर्ण होता है। भारत के खिलाफ मैच हमारा टूर्नामेंट में पहला बड़ा मैच होगा और इससे लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। हम भारत के खिलाफ पूरी तरह से तैयार होने की कोशिश करेंगे।'

सरफराज ने कहा, 'मैंने पहले ही कहा है कि बड़े टूर्नामेंट में लय बहुत जरूरी होती है और यहां भी लय ही सबसे महत्वपूर्ण होगी। टीम को बड़ी उम्मीदें हैं और मनोबल भी काफी ऊंचा है। इसलिए हम पहले ही मैच से लय हासिल करने की कोशिश करेंगे और उसे अंत तक जारी रखेंगे।'

हाल के दिनों में अपनी ज्यादातर घरेलू सीरीज यूएई में खेलने से सरफराज अहमद और उनकी टीम को वहां की परिस्थितियों के बारे में पता है। अहमद ने कहा, 'अगर आप वहां (यूएई) की पिचों को देखें तो वे आमतौर पर धीमी होती हैं। इसलिए स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।'

अहमद ने कहा है कि पाकिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है ऐसे में उसकी कोशिश बड़ा स्कोर खड़ा करने और विपक्षी टीम को उसे हासिल करने से रोकने की होगी।

सरफराज ने कहा, 'अगर हम पहले बैटिंग करते हैं, तो हम 300 से ज्यादा का लक्ष्य खड़ा करना चाहेंगे और अगर हम ऐसा करते हैं तो हमारे पास उसका बचाव करने वाले गेंदबाज हैं।' 

Open in app