भारत-हॉन्ग कॉन्ग के बीच एशिया कप का वो वनडे, जब धोनी और रैना ने शतक जमाकर मचाया धमाल

साल-2008 में कराची में खेले गये उस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते कमाल का प्रदर्शन किया था।

By विनीत कुमार | Published: September 18, 2018 01:27 AM2018-09-18T01:27:45+5:302018-09-18T01:31:43+5:30

asia cup when india played against hong kong in 2008 odi records and stats | भारत-हॉन्ग कॉन्ग के बीच एशिया कप का वो वनडे, जब धोनी और रैना ने शतक जमाकर मचाया धमाल

एमएस धोनी (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 18 सितंबर:एशिया कप-2018 में भारत अपने अभियान का आगाज मंगलवार (18 सितंबर) को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच से करने जा रहा है। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा। भारत के लिए वैसे ये मैच जीतना ज्यादा मुश्किल साबित नहीं होना चाहिए। भारत का अहम मुकाबला पाकिस्तान से है जब टीम 19 सितंबर को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी से भिड़ेगी।

ऐसे में उस बड़े मुकाबले से पहले निश्चित तौर पर टीम इंडिया हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले को अभ्यास के तौर पर लेगी। वैसे, यह पहली बार नहीं है जब वनडे में और एशिया कप में भी भारत हॉन्ग कॉन्ग से खेलेगा। इससे पहले 2008 में दोनों टीमें एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। उस समय भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 256 रनों की जीत हासिल की थी।

जब 2008 में भिड़े थे भारत और हॉन्ग कॉन्ग

साल-2008 में कराची में खेले गये उस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट पर 374 रन बनाये थे। महेंद्र सिंह धोनी ने उस मैच में नाबाद 109 और सुरेश रैना ने 101 रनों की पारी खेली थी। धोनी ने तब 96 गेंदों की पारी में 6 छक्के और इतने ही चौके जड़े थे। वहीं, रैना ने और आक्रामक खेल दिखाते हुए 68 गेंदों की पारी में 5 छक्के और 7 चौके जमाये थे।

धोनी और रैना के बीच चौथे विकेट के लिए तब 166 रनों की साझेदारी हुई थी। यही नहीं, ओपनिंग करने आए गौतम गंभीर (51) और वीरेंद्र सहवाग (78) ने भी पहले विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की थी। रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए थे।

बैटिंग के बाद गेंदबाजी में कमाल करते हुए टीम इंडिया ने तब हॉन्ग कॉन्ग को 118 पर समेट दिया था। पीयूष चावला 10 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट चटके थे और सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। सहवाग को दो और इरफान पठान को एक सफलता मिली थी। एक विकेट आरपी सिंह ने निकाला था।

दिलचस्प ये है कि उस मैच में खेले हॉन्ग कॉन्ग के स्पिन गेंदबाज नदीम अहमद एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो मौजूदा हॉन्ग कॉन्ग टीम के भी सदस्य हैं।

आज के मैच में कुलदीप बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

कुलदीप यादव को अगर आज के मैच में मौका मिलता है तो वे एक नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कुलदीप के 23 वनडे मैचों में 48 विकेट हैं। अगर वे हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में दो विकेट और हासिल करते हैं तो भारत की ओर से वनडे में दूसरे और दुनिया में डेनिस लिली और हसन अली के साथ संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। भारतीय बॉलर्स की बात करें तो ये रिकॉर्ड फिलहाल अजीत अगरकर (23 वनडे) के नाम है। 

Open in app