एशिया कप: मलिंगा की जोरदार वापसी, पहले ही ओवर में दो विकेट झटकते हुए की इस रिकॉर्ड की बराबरी

लसिथ मलिंगा ने एशिया कप-2018 में बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच के पहले ओवर दो विकेट झटके।

By विनीत कुमार | Published: September 15, 2018 05:42 PM2018-09-15T17:42:52+5:302018-09-15T17:47:48+5:30

asia cup sri lanka vs bangladesh lasith malinga comeback in odi takes two wickets in first over | एशिया कप: मलिंगा की जोरदार वापसी, पहले ही ओवर में दो विकेट झटकते हुए की इस रिकॉर्ड की बराबरी

लसिथ मलिंगा

googleNewsNext

दुबई, 15 सितंबर: श्रीलंका के तेज गेंदबाज और लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे लसिथ मलिंगा ने एशिया कप-2018 के पहले मैच में धमाकेदार शुरुआत की। मलिंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच के पहले ओवर दो विकेट झटके। इसके साथ ही मलिंगा ने एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मुथैया मुरलीधरन (30) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

मलिंगा ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर लिटन दास (0) को विकेट के पीछे कैच कराया और फिर आखिरी गेंद पर शाकिब अल हसन को बोल्ड कर बांग्लादेश को लगातार दूसरा झटका दिया। शाकिब भी खाता नहीं खोल सके। बता दें कि इससे पहले मलिंगा ने आखिरी वनडे पिछले साल 3 सितंबर को भारत के खिलाफ खेला था। मलिंगा के नाम फिलहाल 204 मैचों में 301 विकेट हैं। 


मलिंगा वनडे में 3 हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। साथ ही उनके नाम वर्ल्ड कप में दो हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है। यही नहीं, वनडे में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी केवल मलिंगा के खाते में है।

Open in app