Asia Cup: राशिद खान ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में किया कमाल, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया

एशिया कप 2018 के ग्रुप बी का आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।

By सुमित राय | Published: September 21, 2018 12:56 AM2018-09-21T00:56:30+5:302018-09-21T00:56:30+5:30

Asia Cup: Rashid Khan shine as Afghanistan beats Bangladesh by 136 runs | Asia Cup: राशिद खान ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में किया कमाल, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया

राशिद खान ने अपने बर्थडे के दिन नाबाद 57 रन बनाने के बाद 2 विकेट भी लिया।

googleNewsNext

अबुधाबी, 20 सितंबर। एशिया कप 2018 के ग्रुप बी का आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने हशतमुल्लाह शाहीदि (58) और राशिद खान (57) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट गंवाकर 255 रन बनाए थे। इसके बाद अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 42.1 ओवर में 119 के स्कोर पर ढेर कर दिया।

256 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और समय-समय पर विकेट गिरते रहे। बांग्लादेश ने 43 के कुल स्कोर तक नजमुल हुसैन शंटो (7), लिटन दास (6), मोमिनुल हक (9) और मोहम्मद मिथुन (2) के विकेट खो दिए थे। इसके बाद शाकिब अल हसन (32) और महामुदुल्लाह (27) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वो भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए।

शाकिब अल हसन और महामुदुल्लाह ने मिलकर टीम के लिए 36 रन जोड़े, लेकिन राशिद खान के आगे दोनों बल्लेबाज टिक नहीं पाए। राशिद ने 79 के कुल स्कोर पर शाकिब को पवेलियन भेजा और फिर 90 के कुल स्कोर पर महामुदुल्लाह को बोल्ड कर दिया। इसके बाद मोसादिक हुसैन (नाबाद 26) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोड़ से कोई सहयोग नहीं मिला।

मेहेदी हसन (4), मशरफे मुर्तजा (0), अबु हैदर (1) और रुबेल हुसैन (0) जल्दी आउट हो गए। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान, मुजीब उर रहमान और गुलबादिन नाइब को दो-दो सफलता मिली, जबकि अफताब आलम, मोहम्मद नबी और रहमत शान ने एक-एक विकेट लिए।


इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन इंसानउल्लाह जनत और रहमत शाह का विकेट 28 रन पर गिर गया। इसके बाद मोहम्मद शहजाद (37) और हशतमुल्लाह शाहीदि (58) ने संभलकर बल्लेबाजी की। दोनो ने स्कोर को 79 रन पहुंचाया था, तभी शाकिब अल हसन ने शहजाद को आउट कर दिया।

इसके बाद कप्तान असगर अफगान (8), समिउल्लाह शेनवारी (18), शाहिदी और मोहम्मद नबी (10) भी जल्दी आउट हो गए। अफगानिस्तान ने 160 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। लेकिन अंतिम ओवर में राशिद खान (नाबाद 57) और गुलबादिन नाइब (नाबाद 42) ने मिलकर पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए शाकिब ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। अबु हेदर को दो और रुबेल हुसैन को एक सफलता मिली। 

Open in app