IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में रोहित और धवन के बीच साझेदारी से बरसे खूब रिकॉर्ड, देखिए पूरी लिस्ट

शिखर धवन जहां 114 रन बनाकर रन आउट हुए वहीं, रोहित शर्मा 111 रन बनाकर नाबाद लौटे।

By विनीत कुमार | Published: September 24, 2018 01:29 AM2018-09-24T01:29:51+5:302018-09-24T01:29:51+5:30

asia cup india vs pakistan rohit sharma and shikhar dhawan partnership new records and stats | IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में रोहित और धवन के बीच साझेदारी से बरसे खूब रिकॉर्ड, देखिए पूरी लिस्ट

शिखर धवन और रोहित शर्मा (फोटो- ट्विटर, बीसीसीआई)

googleNewsNext

दुबई, 24 सितंबर: एशिया कप-2018 के सुपर-4 में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह लगभग तय कर ली है। रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार बैटिंग से न केवल 238 रनों के लक्ष्य को बौन साबित कर दिया बल्कि रिकॉर्ड्स की भी झड़ी लगा दी।

इस मैच में दोनों ने शतक जमाए। शिखर धवन जहां 114 रन बनाकर रन आउट हुए वहीं, रोहित शर्मा 111 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 33.3 ओवर में 210 रन जोड़ते हुए कई नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये।

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

धवन और रोहित ने पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े और इसके साथ भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे बड़ी सलामी साझेदारी बन गई। इससे पहले ये रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम था। दोनों ने 1998 में ढाका में 159 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए की थी।

वहीं, दूसरे नंबर पर काबिज गौतम गंभीर और सहवाग ने 2008 में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 155 रनों की साझेदारी की थी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से तीसरी सबसे बड़ी सलामी साझेदारी सुनील गावस्कर और एम प्रभाकर के बीच 1987 में निभी थी। दोनों ने तब जमशेदपुर में 154 रनों की साझेदारी बतौर सलामी बल्लेबाज निभाई थी।

रोहित और धवन के बीच वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में रोहित और धवन ने भी अपनी सबसे बड़ी सलामी साझेदारी निभाई। इससे पहले दोनों ने 2013 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रन पहले विकेट के लिए जोड़े थे। वहीं, 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ने जयपुर में 176 रन जोड़े थे।

भारत के लिए सबसे ज्यादा 100 रनों की ओपनिंग साझेदारी

रोहित और धवन ने वनडे में 13वीं बार शतकीय साझेदारी पूरी की। अब वे भारत की तरफ से शतकीय साझेदारियों के मामले सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (21) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गये। रोहित और धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ 19.1 ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी करते हुए ये कारनामा किया।

भारत की ओर से ओपनिंग जोड़ी के तौर पर शतकीय साझेदारी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुकर और वीरेंद्र सहवाग हैं। दोनों ने 12 बार शतकीय साझेदारी निभाई थी।

इस रिकॉर्ड बुक में शामिल हुए रोहित और धवन

वनडे इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से रोहित और धवन ने सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी निभाई। इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड गौतम गंभीर और सहवाग के नाम था। दोनों ने 2009 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 201 रन जोड़े थे।

साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ ये केवल तीसरी बार है जब दो बल्लेबाजों ने शतक जमाया है। इससे पहले सचिन और नवजोत सिंह सिद्धू ने 1986 में और सहवाग और राहुल द्रविड़ ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ एक ही मैच में शतक लगाने का कारनामा किया था।

Open in app