एशिया कप: धोनी किस नंबर पर करेंगे बैटिंग? रोहित शर्मा ने दिया संकेत, बताया टीम के लिए क्या है सबसे बड़ा सिरदर्द

भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ करेगा और फिर इसके अगले दिन पाकिस्तान से भिड़ेगा।

By भाषा | Published: September 17, 2018 06:38 PM2018-09-17T18:38:54+5:302018-09-17T18:38:54+5:30

asia cup before match against hong kong rohit sharma says middle order slot yet to be decided | एशिया कप: धोनी किस नंबर पर करेंगे बैटिंग? रोहित शर्मा ने दिया संकेत, बताया टीम के लिए क्या है सबसे बड़ा सिरदर्द

रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

googleNewsNext

दुबई, 17 सितंबर: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को स्वीकार किया कि टीम का मध्यक्रम अब भी पूरी तरह से व्यवस्थित नहीं है और एशिया कप के दौरान उनका लक्ष्य चौथे और छठे नंबर के बल्लेबाज की पहचान करना होगा। 

भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ करेगा और फिर इसके अगले दिन पाकिस्तान से भिड़ेगा। लेकिन पिछले एक साल के दौरान भारत को मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण परेशानी उठानी पड़ी है तथा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान यह समस्या खुलकर सामने आयी। 

रोहित ने स्पष्ट किया कि मनीष पांडे, केदार जाधव और अंबाती रायुडू जैसे बल्लेबाजों के बीच मध्यक्रम के स्थानों के लिये मुकाबला है। उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'कई स्थानों को भरा जाना है जैसे कि तीसरे, चौथे और छठे नंबर के बल्लेबाज। इन सभी खिलाड़ियों (केदार, मनीष, रायुडू) की निगाहें इन स्थान पर होंगी। हम इस श्रृंखला में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। इस टूर्नामेंट में हमें चौथे और छठे नंबर के बल्लेबाज को तय करना होगा।'

रोहित के जवाब का संकेत है कि महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। अंबाती रायुडू ने यो यो टेस्ट पास करने के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। केदार जाधव की हैमस्ट्रिंग के आपरेशन के बाद टीम में वापस लौटे हैं। 

रोहित ने कहा, 'ये दोनों ही टीम के अहम अंग हैं। रायुडू पहले इंग्लैंड जाने वाली टीम का हिस्सा था और इसी तरह से केदार भी चोटिल होने से पहले टीम का अहम हिस्सा था। दुर्भाग्य से वे पिछले कुछ समय से नहीं खेल पाये लेकिन खुशी है कि उन दोनों की वापसी हुई है। मुझे उम्मीद है कि वे भारत के लिये मैच विजेता बनेंगे।' 

इस बीच रोहित ने यह खुलासा नहीं किया कि दुबई की तेज गर्मी में वह गेंदबाजों को रोटेट करेंगे या नहीं लेकिन कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वालों को लंबी अवधि तक मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, 'मैंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है। हम यह देखना चाहते हैं कि प्रत्येक खिलाड़ी भिन्न परिस्थितियों में कैसा खेलता है। इसके अलावा हम अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देना चाहते लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों को अधिक मौके मिलेंगे। हम देखेंगे कि कोई खिलाड़ी परिस्थितियों के हिसाब से कैसा प्रदर्शन करता है और उसी अनुसार फैसला करेंगे।' 

रोहित का कप्तान के रूप में यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है और वह इसको लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'मैं उत्साहित होने के साथ थोड़ा नर्वस भी हूं। यह मेरे लिये बड़ा टूर्नामेंट है। मैं सभी खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानता हूं। मैं उन्हें अच्छी तरह से समझता हूं जो कि जरूरी है।' 

Open in app