एशिया कप मेजबानी का रास्ता साफ, बीसीसीआई ने यूएई क्रिकेट बोर्ड को सौंपे मेजबानी के अधिकार

Asia Cup: बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर एशिया कप की मेजबानी के अपने अधिकार अमीरात क्रिकेट बोर्ड को सौंपे

By भाषा | Published: August 17, 2018 09:15 PM2018-08-17T21:15:27+5:302018-08-17T21:15:27+5:30

Asia Cup: BCCI officially handed over its hosting rights to the Emirates Cricket Board | एशिया कप मेजबानी का रास्ता साफ, बीसीसीआई ने यूएई क्रिकेट बोर्ड को सौंपे मेजबानी के अधिकार

बीसीसीआई

googleNewsNext

दुबई, 17 अगस्त:एशिया कप की मेजबानी के लिए रास्ता साफ हो गया क्योंकि बीसीसीआई ने शुक्रवार को अधिकारिक रूप से टूर्नामेंट के मेजबानी अधिकार अमीरात क्रिकेट बोर्ड को सौंप दिए। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने आज संयुक्त अरब अमीरात के एशिया कप के 2018 चरण की मेजबानी के लिS एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।' 

इस समझौते पर दुबई में हस्ताक्षर किए गए जिसमें बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने किया। अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने उनकी ओर से हस्ताक्षर किए। 

अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे। टूर्नामेंट में छठी टीम एशिया क्रिकेट परिषद क्वॉलीफायर टूर्नामेंट की विजेता होगी। टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 28 सितंबर तक अबूधाबी और दुबई में किया जाएगा।

पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होना था जिसमें बीसीसीआई मेजबानी की भूमिका में था लेकिन पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक हालात को देखते हुए पाकिस्तान की भागीदारी एक मुद्दा थी। बीसीसीआई पाकिस्तान की भागीदारी के लिए सरकारी सुरक्षा एजेंसियों से संबंधित मंजूरी हासिल नहीं कर सका। साल के शुरू में एशिया क्रिकेट परिषद ने इस टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में कराने का फैसला किया था।

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव चौधरी ने कहा, 'बीसीसीआई की तरफ से 2018 एशिया कप की मेजबानी के लिए हम अमीरात क्रिकेट बोर्ड के शुक्रगुजार हैं। मुझे भरोसा है कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंसक इस टूर्नामेंट के हर क्षण का आनंद उठाएंगे।' 

Open in app