एशिया कप 2018: भारत समेत 6 टीमों की होगी टक्कर, जानिए कब होगा कौन सा मैच, किस टीम में हैं कौन से खिलाड़ी

Asia Cup 2018: एशिया कप 2018 का आयोजन यूएई की मेजबानी में 15 सितंबर से 28 सितंबर तक किया जाएगा, भारत समेत छह टीमें लेंगी हिस्सा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 13, 2018 10:25 AM2018-09-13T10:25:19+5:302018-09-13T10:25:19+5:30

Asia Cup 2018: Schedule, venues, squads, timing, Know all about Six-Nation Competition | एशिया कप 2018: भारत समेत 6 टीमों की होगी टक्कर, जानिए कब होगा कौन सा मैच, किस टीम में हैं कौन से खिलाड़ी

शिखर धवन और रोहित शर्मा

googleNewsNext

नई दिल्ली, 13 सितंबर:एशिया कप 2018 का आयोजन यूएई की मेजबानी में 15 सितंबर से 28 सितंबर तक किया जाएगा। इसके मैच यूएई के दो शहरों दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भारत समेत कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है।

ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और एशिया कप क्वॉलिफायर विजेता हॉन्ग कॉन्ग को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को शामिल किया गया है। 

दोनों ही ग्रुपों से टॉप-दो-दो टीमें सुपर फोर के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। इसके बाद सुपर फोर की दो टॉप टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा, जिसे जीतने वाली टीम ही चैंपियन बनेगी। 

14 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 15 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गत विजेता भारत अपना पहला मैच 18 सितंबर को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेलेगा और दूसरे मैच में अगले ही दिन 19 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा।

इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण और सुपर फोर में 6-6 मैच खेले जाएंगे और उसके बाद फाइनल होगा। 

एशिया कप 2018 का पूरा कार्यक्रम:

ग्रुप चरण के मैच

15 सितंबर- बांग्लादेश vs श्रीलंका (दुबई)

16 सितंबर- पाकिस्तान vs हॉन्ग कॉन्ग (दुबई)

17 सितंबर - श्रीलंका vs अफगानिस्तान (अबू धाबी)

18 सितंबर - भारत vs हॉन्ग कॉन्ग (दुबई)

19 सितंबर - भारत vs पाकिस्तान (दुबई)

20 सितंबर - बांग्लादेश vs अफगानिस्तान (अबू धाबी)

सुपर फोर के मैच

21 सितंबर- ग्रुप ए विजेता vs ग्रुप बी उपविजेता (दुबई)

21 सितंबर -ग्रुप बी विजेता vs ग्रुप ए उपविजेता (अबू धाबी)

23 सितंबर - ग्रुप ए विजेता vs ग्रुप ए उपविजेता (दुबई)

23 सितंबर- ग्रुप बी विजेता vs ग्रुप बी उपविजेता (अबू धाबी)

25 सितंबर - ग्रुप ए विजेता vs ग्रुप बी विजेता (दुबई)

26 सितंबर - ग्रुप ए उपविजेता vs ग्रुप बी उपविजेता (अबू धाबी)

फाइनल

28 सितंबर -एशिया कप 2018 फाइनल (दुबई)  

नोट: सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट में भाग ले रहीं सभी 6 टीमों के खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद।

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शान मसूद, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, हारिस सोहैल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहिन अफरीदी, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर।

श्रीलंका: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, दानुष्का गुणाथिलाका, तिसारा परेरा, दासुन शनाका, धनंजय डि सिल्वा, अकीला धनंजय, दिलरूवान परेरा, अमिला अपोंसो, कसुन रजीता, सुरंगा लकमल, दुष्मंत चामीरा, लसिथ मलिंगा, निरोशन डिकवेला।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, आरिफुल हक, महम्मदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहिदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु हैदर रोनी, नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक

अफगानिस्तान: असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, इहसानुल्लाह जनत, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हसमातुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नैब, राशिद खान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, शमीउल्लाह शेनवारी, मुनीर अहमद, सैयद शिरजाद, शराफुदीन अशरफ, यामिन अहमदजई।

हॉन्ग कॉन्ग: अंशुमन रथ (कप्तान),  क्रिस्टोफर कार्टर (विकेटकीपर), बाबर हयात, कैमरन मैक्लसन, स्कॉट मैक्केचनी, वकास खान, एहसान खान, एहसान नवाज, अरशद मोहम्मद, नदीम अहमद, राग कपूर, तनवीर अहमद, आफताब हुसैन, एजाज खान, किंचित शाह, निजाकत खान, तनवीर अफजल।

Open in app