एशिया कप: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी से रचा नया इतिहास, अपने नाम किए ये 5 कमाल के रिकॉर्ड

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 20, 2018 11:56 AM2018-09-20T11:56:28+5:302018-09-20T11:56:28+5:30

Asia Cup 2018: Rohit Sharma writes new history vs Pakistan with his half century | एशिया कप: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी से रचा नया इतिहास, अपने नाम किए ये 5 कमाल के रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोका शानदार अर्धशतक

googleNewsNext

दुबई, 20 सितंबर: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ पिछले मैच में बल्ले से दम दिखाने में नाकाम रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। वह हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 23 रन ही बना पाए थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने इसकी कसर पूरी कर दी।

रोहित ने 163 रन के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 39 गेंदों में 52 रन की तूफानी पारी से भारत को 8 विकेट से आसान जीत दिलाई। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले धवन ने भी 46 रन की पारी खेलते हुए रोहित का बखूबी साथ निभाया और भारत के लिए लक्ष्य आसान कर दिया। रोहित ने 39 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन की शानदार पारी खेली। 

भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रन पर समेटने के बाद महज 29 ओवर में ही दो विकेट खोकर मैच जीत लिया। ये भारत की गेंदें बाकी रहने (126) के लिहाज से पाकिस्तान पर सबसे बड़ी वनडे जीत है।

रोहित ने शानदार अर्धशतक से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

1.रोहित शर्मा ने इस मैच में 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और ये न सिर्फ रोहित शर्मा की सबसे तेज वनडे फिफ्टी है बल्कि वह एशिया कप में भी सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए। 

2.रोहित शर्मा की 36 गेंदों में पूरी गई हाफ सेंचुरी एशिया कप में किसी भी बल्लेबाज की पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी है। 

3.रोहित शर्मा ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना चौथा अर्धशतक जड़ा और वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। 

4.रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए। उनसे पहले ये उपलब्धि बिशन सिंह बेदी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, एमएस धोनी ने हासिल की थी।

5.रोहित शर्मा ने वनडे ओपनर के तौर पर अपनी 100वीं पारी खेली, उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच के दौरान ओपनर के तौर पर अपना 100वां वनडे खेला था। रोहित ओपनर के तौर पर अब तक 100 पारियों में 23 अर्धशतकों, 16 शतकों की मदद से 4856 रन बनाए हैं।

Open in app