एशिया कप: धोनी बने भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी, ये दिग्गज है सबसे आगे

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद धोनी के नाम अब कुल 325 वनडे मैच हो गये हैं। साथ ही धोनी ने भारत के लिए 93 टी20 मैच भी खेले हैं।

By विनीत कुमार | Published: September 24, 2018 06:13 PM2018-09-24T18:13:56+5:302018-09-24T18:41:11+5:30

asia cup 2018 ms dhoni breaks dravid record becomes second most capped player for india | एशिया कप: धोनी बने भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी, ये दिग्गज है सबसे आगे

महेंद्र सिंह धोनी (फोटो- फाइल)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 24 सितंबर: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। जारी एशिया कप के सुपर-4 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच भारत के लिए धोनी के इंटरनेशनल करियर का 505वां मैच था।

इसके साथ ही 37 साल के धोनी ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा जिन्होंने सभी फॉर्मेंट को मिलाकर भारत के लिए कुल 504 मैच खेले। इस तरह धोनी अब भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रहे सचिन के नाम भारत के लिए 664 इंटरनेशनल मैच है जिसका अगले कुछ वर्षों में टूटना लगभग असंभव लगता है।

धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने दिसंबर-2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज सीरीज के दौरान ही क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे और टी20 में धोनी का सफर जारी है और माना जा रहा है कि अगले एक से दो साल तक धोनी टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद धोनी के नाम अब कुल 325 वनडे मैच हो गये हैं। साथ ही धोनी ने भारत के लिए 93 टी20 मैच भी खेले हैं। इस तरह धोनी भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं।

तेंदुलकर ने भारत के लिए अपने करियर में 200 टेस्ट, 443 वनडे और एक टी20 मैच खेला है। वहीं, राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट, 340 वनडे और एक टी20 मैच खेला। इस लिस्ट में इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिन्होंने भारत के लिए कुल 443 मैच खेले हैं। इसमें 99 टेस्ट और 334 वनडे हैं। सौरव गांगुली ने भार के लिए कुल 421 (113 टेस्ट, 308 वनडे) मैच खेले हैं।

टीम इंडिया के मौजूदा नियमित कप्तान विराट कोहली ने अब तक भारत का 344 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। इसमें 71 टेस्ट, 211 वनडे और 62 टी20 शामिल हैं।

बता दें कि धोनी ने तीन वनडे मैचों में एशिया-11 का प्रतिनिधित्व किया है जबकि द्रविड़ ने एक टेस्ट और तीन वनडे आईसीसी वर्ल्ड-11 के लिए खेले हैं। साथ ही द्रविड़ ने एशिया-11 के लिए भी एक वनडे खेला है। यह भी इंटरनेशनल मैच में गिने जाते हैं।

Open in app