Asia Cup, BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने दर्ज की बड़ी जीत, बांग्लादेश को 136 रनों से हराया

Asia Cup 2018, Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के आखिरी लीग मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: September 20, 2018 04:25 PM2018-09-20T16:25:59+5:302018-09-21T00:13:08+5:30

Asia Cup 2018, Bangladesh vs Afghanistan live update and score from Abu Dhabi | Asia Cup, BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने दर्ज की बड़ी जीत, बांग्लादेश को 136 रनों से हराया

बांग्लादेश vs अफगानिस्तान लाइव

googleNewsNext

अबुधाबी, 20 सितंबर।एशिया कप 2018 के ग्रुप बी का आखिरी लीग मैच अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने हशतमुल्लाह शाहीदि (58) और राशिद खान (57) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट गंवाकर 255 रन बनाए थे। इसके बाद अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 42.1 ओवर में 119 के स्कोर पर ढेर कर दिया।

Asia Cup 2018, Bangladesh vs Afghanistan लाइव अपडेट -

- 43वें ओवर की पहली गेंद पर मुजीब उर रहमान ने रूबैल हुसैन को आउट कर खत्म की बांग्लादेश की पारी। 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 119 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से मोसादिक हुसैन ने 26 रनों की नाबाद पारी खेली।

- 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद खान ने अबु हैदर को रन आउट कर भेजा पवेलियन। हैदर 11 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 38 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 112 रन। क्रीज पर मोसादिक हुसैन (20) और अबु हैदर (1) मौजूद।

- 37वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद नबी ने मशरफे मुर्तजा को आउट कर बांग्लादेश को दिया आठवां झटका। मशरफे मुर्तजा खाता भी नहीं खोल पाए।

- 33.1 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 100 रन। क्रीज पर मोसादिक हुसैन (11) मौजूद।

- 34वें ओवर की पहली गेंद पर रहमत शाह ने मेहदी हसन को आउट कर बांग्लादेश को दिया सातवां झटका। मेहदी 10 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 31 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 93 रन। क्रीज पर मोसादिक हुसैन (6) और मेहदी हसन (2) मौजूद।

- 30वें ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान ने महमुदूल्लाह को आउट कर बांग्लादेश को दिया छठा झटका। महमुदूल्लाह 54 गेंदों में 2 चौके की मदद से 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 24 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 79 रन। क्रीज पर महमुदूल्लाह (21) और मोसादिक हुसैन (0) मौजूद।

- 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद खान ने शाकिब अल हसन को आउट कर बांग्लादेश को दिया पांचवां झटका। शाकिब 55 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 14.2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 47 रन, क्रीज पर शाकिब अल हसन (17) और महमुदूल्लाह (4) मौजूद।

- 15वें ओवर की पहली गेंद पर गुलबादिन नाइब ने मोहम्मद मिथुन को बोल्ड कर बांग्लादेश को दिया चौथा झटका। मिथुन 7 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 43 रन, क्रीज पर शाकिब अल हसन (17) और मोहम्मद मिथुन (2) मौजूद।

- 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर गुलबादिन नाइब ने मोमिनुल हक को विकेट के पीछे कैच कराकर बांग्लादेश को दिया तीसरा झटका। मोमिनुल 17 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 5.5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 17 रन।

- पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अफताब आलम ने लिटन दास को आउट कर बांग्लादेश को दिया दूसरा झटका। लिटन दास 16 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- चौथे ओवर की चौथी गेंद पर मुजीब उर रहमान ने नजमुल हुसैन शंटो को आउट कर बांग्लादेश को दिया पहला झटका। नजमुल हुसैन शंटो 13 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- बांग्लादेश की ओर से लिटन दास और नजमुल हुसैन शंटो ने शुरू की पारी। अफगानिस्तान की ओर से अफताब आलम ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- 50 ओवर के बाद अफगानिस्तान की टीम ने 7 विकेट खोकर बनाए 255 रन। अंतिम ओवर में राशिद खान ने नाबाद 57 और गुलबादिन नाइब ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली।

- 42 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 170 रन, क्रीज पर गुलबादिन नाइब (15) और राशिद खान (2) मौजूद।

- 41वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शाकिब अल हसन ने मोहम्मद नबी को आउट कर अफगानिस्तान को दिया सातवां झटका। नबी 24 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 38वें ओवर की पहली गेंद पर रूबैल हुसैन ने हशतमुल्लाह शाहीदि को आउट कर अफगानिस्तान को दिया छठा झटका। हशतमुल्लाह शाहीदि 92 गेंदों में 3 चौके की मदद से 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 36 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 147 रन, क्रीज पर हशतमुल्लाह शाहीदि (56) और मोहम्मद नबी (6) मौजूद।

- 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाकिब अल हसन ने शमिउल्लाह शेनवारी को आउट कर अफगानिस्तान को दिया पांचवां झटका। शमिउल्लाह शेनवारी 31 गेंदों में 1 चौके की मदद से 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 27 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 109 रन, क्रीज पर हशतमुल्लाह शाहीदि (40) और शमिउल्लाह शेनवारी (2) मौजूद।

- 26वें ओवर की पहली गेंद पर शाकिब अल हसन ने कप्तान असगर अफगान को बोल्ड कर अफगानिस्तान को दिया चौथा झटका। अफगान 16 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 81 रन। क्रीज पर हशतमुल्लाह शाहीदि (24) और असगर अफगान (1) मौजूद।

- 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर शाकिब अल हसन ने मोहम्मद शहजाद को बाउंड्री पर अबु हैदर के हाथों कैच कराकर दिया तीसरा झटका। मोहम्मद शहजाद 47 गेंदों में 4 चौके की मदद से 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 54 रन। क्रीज पर मोहम्मद शहजाद (18) और हशतमुल्लाह शाहीदि (18) मौजूद।

- 12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 43 रन। क्रीज पर मोहम्मद शहजाद (16) और हशतमुल्लाह शाहीदि (9) मौजूद।

- छह ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 28 रन। क्रीज पर मोहम्मद शहजाद और हशतमुल्लाह शाहीदि मौजूद।

- छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर अबु हैदर ने रहमत शाह को आउट कर अफगानिस्तान को दिया दूसरा झटका। रहमत 17 गेंदों में 1 चौके की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- तीन ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 13 रन। क्रीज पर मोहम्मद शहजाद और रहमत शाह मौजूद।

- दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अबु हैदर ने इंसानउल्लाह जनत को आउट कर अफगानिस्तान को दिया पहला झटका। इंसानउल्लाह 4 गेंदों में 2 चौके की मदद से 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद और इंसानउल्लाह जनत ने शुरू की पारी। बांग्लादेश की ओर से रूबैल हुसैन ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- इस मैच के लिए अफगानिस्तान के कप्तान असगर ने टीम में एक बदलाव किया है। नजीबुल्लाह जादरान के स्थान पर टीम में शमिउल्लाह शेनवारी को शामिल किया गया है।

- बांग्लादेश ने टीम में तीन बदलाव किए हैं। तमीम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम और मुस्ताफिजुर रहमान के जगह पर टीम में अबु हैदर रोनी, नजमुल हुसैन शंटो और मोमिनुल हक को जगह मिली है। अबु हैदर और नजमुल हुसैन इस मैच से वनडे में डेब्यू कर रहे हैं।

- अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांगलादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

- अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं जिनमें अफगानिस्तान ने 3 और बांग्लादेश ने 2 मैच जीते हैं।

- अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 5 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए टॉस 4.30 बजे होगा।

- एशिया कप 2018 के ग्रुप बी में बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान की टीम से हो रहा है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो, मोहम्मद मिथुन, शाकिब अल हसन, महमदूल्लाह, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, अबु हैदर रोनी, रूबैल हुसैन और मोमिनुल हक। 

अफगानिस्तान : असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमत शाह, इंसानउल्लाह जनत, हशतमुल्लाह शाहीदि, मोहम्मद नबी, गुलबादिन नाइब, राशिद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान और शमिउल्लाह शेनवारी।

Open in app