आशीष नेहरा ने किया वर्ल्ड कप टीम में ऋषभ पंत को चुनने का समर्थन, गिनाए ये 5 बड़े कारण

Ashish Nehra on Rishabh Pant: आशीष नेहरा ने 2019 वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ पंत को भारतीय टीम में चुने जाने का समर्थन करते हुए इसके लिए 5 बड़े कारण बताए हैं

By भाषा | Published: February 14, 2019 06:27 PM2019-02-14T18:27:10+5:302019-02-14T18:27:10+5:30

Ashish Nehra tells 5 reasons why Rishabh Pant should be selected for India's world cup squad | आशीष नेहरा ने किया वर्ल्ड कप टीम में ऋषभ पंत को चुनने का समर्थन, गिनाए ये 5 बड़े कारण

आशीष नेहरा ने किया पंत को वर्ल्ड कप के लिए चुनने का समर्थन

googleNewsNext

नई दिल्ली, 14 फरवरी: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि मैच विनर, बैकअप सलामी बल्लेबाज और रोहित शर्मा की तरह छक्के मारने में सक्षम होने के कारण ऋषभ पंत भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने के हकदार हैं।

सोनेट क्लब के साथ जुड़ने के बाद से दिल्ली और अंतरराष्टूीय क्रिकेट में पंत की प्रगति पर नजर रखने वाले नेहरा ने इस युवा खिलाड़ी को विश्व कप की अंतिम एकादश में शामिल करने के पांच कारण बताए।

नेहरा ने गुरुवार को कहा, 'एक टीम में हमेशा योगदान देने वाले खिलाड़ी होते हैं लेकिन विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में आपको एक्स फैक्टर वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है। ऋषभ पंत सिर्फ योगदान देने वाला खिलाड़ी नहीं है बल्कि वह मैच विजेता है जिसे विश्व कप के लिए टीम में चुना जाना चाहिए।'

आशीष नेहरा ने बताए ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप में खिलाने की पांच वजहें

विश्व कप 2011 में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे नेहरा का मानना है कि पंत को चुनने के तीन से चार विशिष्ट कारण है। उन्होंने कहा, 'अगर आप भारत के बल्लेबाजी क्रम को देखो तो शिखर (धवन) के अलावा शीर्ष सात में बायें हाथ का कोई और बल्लेबाज नहीं है। दायें और बायें हाथ के संयोजन के साथ आपको विविधता की जरूरत होती है जहां ऋषभ फिट बैठता है।'

21 साल के पंत बायें हाथ के बल्लेबाज हैं और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली सीरीज में शतक जड़ चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका में 2003 में विश्व कप फाइनल में खेलने वाले नेहरा ने कहा, 'दूसरी बात, ऋषभ पहले से सातवें नंबर तक किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं और विराट (कोहली) भी और टीम प्रबंधन उनका इस्तेमाल लचीलेपन के लिए कर सकते हैं।'

नेहरा ने जो तीसरा कारण बताया वह यह है कि पंत शुरुआत से ही आसानी से छक्के मारने में सक्षम हैं। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि निडर रवैया दबाव के हालात में फायदेमंद साबित होता है।

उन्होंने कहा, 'अगर बिना किसी मशक्कत के छक्के मारने का सवाल है तो ऋषभ बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता के कारण सिर्फ रोहित शर्मा से पीछे हैं। भारत को विश्व कप में इसकी जरूरत पड़ेगी।'

नेहरा का साथ ही मानना है कि पंत ने अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता दिखाई है। उन्होंने कहा, 'बिना किसी को अपमानित किए, इस टीम में तीन स्पष्ट मैच विजेता हैं और वे विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह हैं। मेरी नजर में चौथे मैच विजेता ऋषभ पंत होने वाले हैं।'

नेहरा ने कहा, 'अंबाती रायुडू, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन वे सभी एक जैसे हैं। आपको एक्स फेक्टर की जरूरत होती है जो इस लड़के के पास है।' 

यह पूछने पर कि क्या कार्तिक जैसे अनुभवी फिनिशर की पंत के लिए अनदेखी की जा सकती है, नेहरा ने कहा कि दोनों खिलाड़ी टीम में जगह बना सकते हैं। उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैंने पहले कहा, ऋषभ आपके तीसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं इसलिए कार्तिक मध्यक्रम में खेल सकते हैं।’’ 

पंद्रह सदस्यीय टीम में तीन विकेटकीपरों को शामिल करने के सवाल पर नेहरा ने कहा कि पंत और कार्तिक को दूसरे और तीसरे विकेटकीपर के रूप में देखना गलत है। 

Open in app