स्टीव स्मिथ को बाउंसर लगने पर लैंगर ने कहा, ‘नेक गार्ड’ पहनना हो सकता है भविष्य में अनिवार्य'

Justin Langer: लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ को बाउंसर लगने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि भविष्य में नेक गार्ड पहनना अनिवार्य हो सकता है

By भाषा | Published: August 18, 2019 02:39 PM2019-08-18T14:39:57+5:302019-08-18T14:39:57+5:30

Ashes 2019: would not be surprised if Neck Guards become mandatory, says Justin Langer after Steve Smith incident | स्टीव स्मिथ को बाउंसर लगने पर लैंगर ने कहा, ‘नेक गार्ड’ पहनना हो सकता है भविष्य में अनिवार्य'

स्टीव स्मिथ को लॉर्ड्स टेस्ट में गर्दन पर लगी थी आर्चर की बाउंसर

googleNewsNext

लंदन, 18 अगस्त: ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी अगर भविष्य में हेलमेट पर ‘नेक गार्ड’ पहनना अनिवार्य हो जायेगा। स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट में गर्दन पर एक बाउंसर लगने के बाद गिर गये थे। स्मिथ शनिवार को चौथे दिन 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर उनकी गर्दन के पीछे लग गयी।

यह गेंद 92.4 मील प्रति घंटे (148.7 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से फेंकी गयी थी। वह थोड़ी देर के लिए जमीन पर गिर गये और फिर बल्लेबाजी के लिये खुद को तैयार करने के लिए समय लिया।

स्मिथ इसके बाद तीन पारियों में तीसरे शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने 92 रन की पारी खेली। उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ के प्रतिबंध के बाद वापसी में एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया की 251 रन की जीत में 144 और 142 का स्कोर बनाया था।

सिडनी में 2014 के घरेलू शेफील्ड शील्ड मैच में बाउंसर लगने से फिलिप ह्यूज की मौत हो गयी थी। इसके बाद सुरक्षा के लिये शुरू हुए ‘नेक गार्ड’ (गर्दन की सुरक्षा के लिये) लगाना शुरू किया गया। हालांकि स्मिथ बिना ‘नेक गार्ड’ के हेलमेट पहने हुए थे। लैंगर ने कहा, ‘‘आप कभी भी अपने खिलाड़ियों को इस तरह हिट होते हुए नहीं देखना चाहते हो, इसमें कोई शक नहीं है। इस तरह का झटका, हालांकि याद रहेगा।’’

यह पूछने पर कि खिलाड़ियों के लिये क्या ‘नेक गार्ड’ को अनिवार्य बना देना चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आज तक महसूस नहीं किया था कि इन्हें अनिवार्य बना देना चाहिए। इस समय खिलाड़ियों के पास विकल्प है और मुझे हैरानी नहीं होगी कि भविष्य में इन्हें अनिवार्य बना दिया जायेगा।’’

Open in app