जोफ्रा आर्चर ने तोड़ी स्टीव स्मिथ को फेंके बाउंसर पर चुप्पी, बताया स्मिथ के चोटिल होने पर हुआ था कैसा 'अहसास'

Jofra Archer: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी एक घातक बाउंसर पर स्टीव स्मिथ को चोटिल होने पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 18, 2019 06:13 PM2019-08-18T18:13:51+5:302019-08-18T18:15:24+5:30

Ashes 2019: Jofra Archer breaks silence on his bouncer to Steve Smith | जोफ्रा आर्चर ने तोड़ी स्टीव स्मिथ को फेंके बाउंसर पर चुप्पी, बताया स्मिथ के चोटिल होने पर हुआ था कैसा 'अहसास'

जोफ्रा आर्चर ने तोड़ी स्टीव स्मिथ को बाउंसर फेंकने पर चुप्पी

googleNewsNext

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को अपनी खतरनाक बाउंसर पर स्टीव स्मिथ को घायल करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। 

आर्चर की 148.7 किमी/घंटे की रफ्तार की गेंद ने मैच के चौथे दिन स्टीव स्मिथ के गर्दन के नीचे लगी थी, जिससे वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। 

जोफ्रा आर्चर ने तोड़ी स्मिथ के बाउंसर पर चुप्पी

जब स्मिथ का मैदान में उपचार हो रहा था, तो आर्चर उस समय जोस बटलर के साथ हंसते दिखाई दिए, जिसे लेकर सोशल मीडिया में उनकी कड़ी आलोचना हुई।

इस घटना को लेकर लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन की शुरुआत से पहले जोफ्रा आर्चर ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे नहीं पता कि उस समय मैं क्या सोच रहा था।'

आर्चर ने कहा, 'आप ये कभी नहीं देखना (किसी को चोटिल होते) चाहते या एक दिन या मैच मिस करते नहीं देखना चाहते, खासतौर पर कुछ साल पहले जो हुआ था, ये कभी अच्छा दृश्य नहीं होता।'

आर्चर 2014 में शेफील्ड शील्ड के मैच के दौरान एक बाउंसर लगने से अपनी जान गंवाने वाले ऑस्ट्रेलिया के फिल ह्यूज का उदाहरण दे रहे थे।

आर्चर ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'उन्हें गिरते देखकर हर कोई थम गया और धड़कने रुक सी गईं।'

'जब वह (स्मिथ) खड़े हुए और चलने लगे, तो राहत की सांस ली। कोई भी किसी को स्ट्रेचर पर जाते हुए नहीं देखना चाहता।'

मैच के चौथे दिन स्मिथ और आर्चर के बीच हुए जोरदार मुकाबले पर इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'ये थोड़ा उत्साहजनक था।'

Open in app