सीरीज 2-2 से ड्रॉ होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने किया Ashes पर कब्जा, जानें क्यों हुआ ऐसा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रा रही, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया।

By सुमित राय | Published: September 16, 2019 08:16 AM2019-09-16T08:16:49+5:302019-09-16T08:16:49+5:30

Ashes 2019: England win fifth Test to draw Ashes series by 2-2, but Australia keep urn | सीरीज 2-2 से ड्रॉ होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने किया Ashes पर कब्जा, जानें क्यों हुआ ऐसा

सीरीज 2-2 से ड्रॉ होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने किया एशेज पर कब्जा

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही।सीरीज ड्रॉ होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लंदन के द ओवल में खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया और सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रा रही, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार एशेज टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी, इसलिए इस साल एशेज ऑस्ट्रेलिया के पास ही बरकरार रहेगी। बता दें कि पिछले एशेज में इंग्लैंड की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी और ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया था।

पांचवें मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 294 रन बनाए थे और इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को 225 रन पर ढेर करते हुए 69 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर बनाया और टीम ने 329 रनों का स्कोर बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 263 रन पर ऑल आउट हो गई।

इस साल पांच मैचों की एशेज सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 251 रन जीता था, जबकि दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। इसके बाद मेजबान इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट एक विकेट से जीतकर बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने फिर चौथा टेस्ट मैच 185 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली और सीरीज पर कब्जा बरकरार रखा। इसके बाद पांचवें मैच में इंग्लैंड ने 135 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा दी।

Open in app