Ashes 2019: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए घोषित की टीम, जोफ्रा आर्चर को पहली बार मौका, ये 14 खिलाड़ी शामिल

England 14-man squad for 1st Test: इंग्लैंड ने 1 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 27, 2019 04:31 PM2019-07-27T16:31:27+5:302019-07-27T16:53:08+5:30

Ashes 2019: England announces 14 man squad for 1st Test against Australia, Jofra Archer gets maiden Test call-up | Ashes 2019: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए घोषित की टीम, जोफ्रा आर्चर को पहली बार मौका, ये 14 खिलाड़ी शामिल

जोफ्रा आर्चर को पहली बार मिला इंग्लैंड टेस्ट टीम में मौका

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को पहली बार दिया मौकाऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए घोषित की 14 सदस्यीय टीमपहला एशेज टेस्ट 1 अगस्त से एजबेस्टन में खेला जाएगा, जो रूट होंगे इंग्लैंड के कप्तान

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए शनिवार को अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान जो रूट इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे। 

20 विकेट लेकर इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 

जोफ्रा आर्चर को पहली बार टेस्ट टीम में मौका

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपनी मीडिया रिलीज में कहा है, 'इंग्लैंड के सफल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप अभियान में प्रभावित करने के बाद, ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।' 

ईसीबी के मुताबिक, 'चोट सूजन के बाद 24 वर्षीय (आर्चर) पिछली रात वाइटिलिटी ब्लास्ट में ससेक्स के लिए पिछली रात वापसी की है। पांच दिन के क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी का आकलन एजबेस्टन में होगा। 2016 में सीनियर टीम के लिए डेब्यू करने के बाद से आर्चर ने 28 प्रथम श्रेणी मैचों में 23.44 के औसत से 131 विकेट लिए हैं।'

बेन स्टोक्स फिर से बने उपकप्तान

वहीं 2018 में ब्रिस्टल में मारपीट की घटना के बाद कप्तानी से हटाए गए बेन स्टोक्स को एक बार फिर से उपकप्तानी सौंप दी गई है। आयरलैंड के खिलाफ नहीं खेले जोस बटलर की भी वापसी हुई है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, 'लैंकशर के बल्लेबाज जोस बटलर और डरहम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, जिन्हें आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में आराम दिया गया था, की वापसी हुई है।'

एंडरसन की पहले टेस्ट के लिए वापसी

इस हफ्ते लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में चोट की वजह से नहीं खेले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी टीम में शामिल किया गया है।

आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की रिकॉर्ड टेस्ट जीत में नहीं खेले जोफ्रा आर्चर ने वाइटिलिटी ब्लास्ट में ससेक्स के लिए दो विकेट लेते हुए अपनी फॉर्म का संकेत दिया। 

इसका मतलब है कि एजबेस्टन टेस्ट में वह सीनियर गेंदबाजों एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ ही प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के हकदार होंगे।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के बारे में मुख्य चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा, 'हालांकि घरेलू टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम चुनना थोड़ा असामान्य है, लेकिन यहां ऐसा करने की मजबूरी भरी वजह है। कई गेंदबाज चोट से उबर रहे हैं। साथ ही वर्ल्ड कप में खेले कई गेंदबाजों की टेस्ट मैच क्रिकेट की तैयारियां का करीब से आकलन किया जा रहा है।'

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान),  बेन स्टोक्स (उपकप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, जो डेनली, जेसन रॉय, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।

Open in app