Ashes 2019, ENG vs AUS, 3rd Test: इंग्लैंड ने दर्ज की चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

Ashes 2019, ENG vs AUS, 3rd Test: हेडिंग्ले के मैदान पर इससे पहले सिर्फ तीन बार किसी टीम का चौथी पारी में 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 25, 2019 10:00 PM2019-08-25T22:00:28+5:302019-08-25T22:03:28+5:30

Ashes 2019, ENG vs AUS, 3rd Test: Highest successful chases for England: 359 vs Aus Leeds 2019 | Ashes 2019, ENG vs AUS, 3rd Test: इंग्लैंड ने दर्ज की चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

Ashes 2019, ENG vs AUS, 3rd Test: इंग्लैंड ने दर्ज की चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

googleNewsNext

तीसरे एशेज टेस्ट में रविवार (25 अगस्त) को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मैच में 1 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने नाबाद शतकीय पारी खेली, जिसके दम मेजबान टीम ने श्रृंखला में वापसी कर ली है। 

स्टोक्स ने 8 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 135 रन बनाए। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 251 रनों से अपने नाम किया था, जबकि अगला मैच ड्रॉ रहा था।

हेडिंग्ले के मैदान पर इससे पहले सिर्फ तीन बार किसी टीम का चौथी पारी में 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया (1948 में तीन विकेट पर 404), इंग्लैंड (2001 में चार विकेट पर 315 रन) और वेस्टइंडीज ने दो साल पहले पांच विकेट पर 322 रन बनाए थे। 

इंग्लैंड द्वारा सफल चेज:
359 बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स 2019
332 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी 1928/29
315 बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स 2001
305 बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च 1996/97

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 179 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 67 रन पर सिमट गई थी, जो पिछले 71 साल में एशेज में उसका न्यूनतम स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 246 रन बनाये थे।

इंग्लैंड की टेस्ट में 1 विकेट शेष रहते जीत:
बनाम ऑस्ट्रेलिया, ओवल 1902
बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी 1907/08
बनाम साउथ अफ्रीका, केपटाउन 1922/23
बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स 2019*

चौथी पारी में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी:
78* कुसल परेरा - विश्वा फर्नांडो बनाम साउथ अफ्रीका, 2019
76* बेन स्टोक्स - जैक लीच बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019
57* इंजमाम उल हक - मुश्ताक अहमद बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1994

Open in app