पहली पत्नी से 5 बच्चे होने के बावजूद भी इस क्रिकेटर ने की दूसरी सगाई, जानें पूरा मामला

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में असगर अफगान सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माने जाते हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट को एक नई पहचान दिलाने में उनका अहम रोल रहा है।

By अमित कुमार | Published: November 13, 2020 11:01 AM2020-11-13T11:01:41+5:302020-11-13T11:03:00+5:30

Asghar Afghan gets engaged for the second time read here full story | पहली पत्नी से 5 बच्चे होने के बावजूद भी इस क्रिकेटर ने की दूसरी सगाई, जानें पूरा मामला

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsअसगर अफगान को पिछले साल अफगानिस्तान ने एक बार फिर टीम का कप्तान बनाया था।अफगानिस्तान के नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान असगर अफगान दूसरी बार सगाई की है।

अपनी कप्तानी से अफगानिस्तान क्रिकेट को आगे लाने वाले खिलाड़ी असगर अफगान जल्द ही दूसरी शादी करने वाले हैं। अफगानिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में से एक असगर अफगान दूसरी बार सगाई की है और वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। असगर को अपनी पहली पत्नी से पांच बच्चे हैं। इसके बावजूद भी अब वह दूसरी शादी करने जा रहे हैं। 

अफगानिस्तान के एक सीनियर जर्नलिस्ट ने असगर अफगान की दूसरी सगाई की जानकारी दी है। इब्राहिम नाम के इस जर्नलिस्ट ने ट्वीट कर बताया कि अफगानिस्तान के नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान असगर अफगान दूसरी बार सगाई की है। उनकी पहली पत्नी से पांच बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा भी है। कप्तान को दूसरी पारी के लिए शुभकामना।

असगर अफगान को पिछले साल अफगानिस्तान ने एक बार फिर टीम का कप्तान बनाया था। इससे पहले उन्हें हटाकर राशिद खान को तीनों फॉर्मेट का कप्तान घोषित किया था। लेकिन राशिद की कप्तानी में टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। ऐसे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने दिसंबर 2019 में असगर अफगान को एक बार फिर से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी। 

स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले असगर अफगान ने साल 2009 में अपना पहला मुकाबला खेला था। असगर ने 111 वनडे मैचों में 24.54 की औसत और 66.72 के स्ट्राइक रेट से 2356 बनाए हैं। वहीं, उन्होंने 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 21.15 की औसत और 107.58 के स्ट्राइक रेट से 1248 रन बनाए हैं। अफगान ने अपने करियर में अबतक 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 249 रन बनाए हैं।

Open in app