कोहली कर रहे थे पीटरसन से लाइव चैट, उसी समय अनुष्का का बुलावा आया, 'चलो, चलो डिनर टाइम', अंग्रेज क्रिकेटर ने ऐसे किया ट्रोल

Virat Kohli, Anushka Sharma: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब इंस्टाग्राम पर केविन पीटरस के साथ लाइव चैट कर रहे तो उसी दौरान अनुष्का शर्मा ने उन्हें खाने के बुला लिया, जानें फिर क्या हुआ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 3, 2020 09:30 AM2020-04-03T09:30:39+5:302020-04-03T09:30:39+5:30

Anushka Sharma reminds Virat Kohli it's dinner time during his live chat with Kevin Pietersen | कोहली कर रहे थे पीटरसन से लाइव चैट, उसी समय अनुष्का का बुलावा आया, 'चलो, चलो डिनर टाइम', अंग्रेज क्रिकेटर ने ऐसे किया ट्रोल

कोहली की केविन पीटरसन से चैट के दौरान आया अनुष्का का डिनर के लिए मैसेज

googleNewsNext

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरस ने विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान तब ट्रोल कर दिया जब भारतीय कप्तान की पत्नी अनुष्का शर्मा ने चैट में लिखा कि बातचीत बंद करो अब डिनर का टाइम है।

पीटरसन और कोहली जब इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे तो अनुष्का ने लिखा, 'चलो, चलो डिनर टाइम।'  

लाइव चैट में आया अनुष्का का मैसेज, पीटरसन ने किया कोहली को ट्रोल

पीटरसन ने इस पर कोहली की टांग खिंचाई करते हुए लिखा, 'जब बॉस कहे समय हो गया, तो हो गया! अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, मुझे उम्मीद है कि आप सबने लुत्फ उठाया?' 

पीटरसन और कोहली ने इस चैट के दौरान कई मुद्दों पर बातचीक की जिसमें कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के दौरान उनकी दिनचर्या से लेकर, आरसीबी के लिए दोनों के साथ खेलने से लेकर कोहली के पसंदीदा बल्लेबाजों डिविलियर्स और धोनी की बातें शामिल थीँ।

जब पीटरसन ने कोहली से पूछा कि ये स्टार क्रिकेटर इन दिनों क्या कर रहा है तो उन्होंने कहा कि वह घर पर अनुष्का के साथ समय बिताने का लुत्फ उठा रहे हैं और उन्होंने ये भी खुलासा किया कि ये एक जगह पर उन दोनों का साथ में बिताया सबसे लंबा समय है। 

कोहली ने कहा, 'ये शानदार रहा है, हम जबसे साथ हैं, तबसे हमने साथ में ये सबसे लंबा समय बिताया है। ये आदर्श नहीं है।' कोहली ने कहा, 'हम इतने लंबे समय तक एक ही जगह पर नहीं रहे हैं। आमतौर पर मैं इस समय आपको चिन्नास्वामी में हैलो कहता, ये अजीबोगरीब समय है।' कोहली ने पीटरसन से कहा, 'इस समय की स्थिति से अलग होना अच्छी बात नहीं है क्योंकि आपको अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल रहा है। ये जो है वो है, हम सावधान रहें और सुरक्षित रहें।'

वहीं पीटरसन ने बताया कि इस मुश्किल समय में यूके में रहना कैसा है और उन्होंने साथ ही कोरोना को देश में फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ की।

पीटरसन ने कहा, यूके में बहुत घबराहट है, कुछ हफ्तों पहले उन्होंने आवश्यक समान जमा कर लिए थे। पीटरस ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि कैसे अधिकारियों ने यहां सीमाओं को पूरी तरह से बंद नहीं किया। सीमाओं पर कोई जांच नहीं की जा रही है, कम से कम नई दिल्ली में हर जगह टेम्परेचर चेक हो रहा है, जिनमें होटल भी शामिल हैं।'

Open in app