IPL में फ्लॉप रहे आंद्रे रसेल की धमाकेदार बल्लेबाजी, महज 14 गेंद पर जड़ा अर्धशतक, 5 ओवर में बने 96 रन

आंद्रे रसेल ने सिर्फ 19 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 65 रन पारी खेलकर फॉर्म हासिल कर ली है। रसेल ने यह पारी लंका प्रीमियर लीग में खेला।

By अमित कुमार | Published: November 29, 2020 10:42 AM2020-11-29T10:42:04+5:302020-11-29T10:56:48+5:30

andre russell hits fifty in 14 ball for Colombo King win by 34 runs | IPL में फ्लॉप रहे आंद्रे रसेल की धमाकेदार बल्लेबाजी, महज 14 गेंद पर जड़ा अर्धशतक, 5 ओवर में बने 96 रन

आंद्रे रसेल। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsगाले ग्लैडिएटर्स के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण 20 ओवर का यह मुकाबला छोटा कर 5-5 ओवर का कर दिया गया। कोलंबो किंग्स की टीम अब 2 मैचों में 2 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है।

आईपीएल का यह सीजन कोलकता नाइड राइडर्स के बल्लेबाज आंद्रे रसेल के लिए अच्छा नहीं गुजरा था। रसेल ने आईपीएल13 में 13.00 की औसत से 117 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 25 था, उन्होंने छह विकेट ही लिए। आईपीएल के दौरान वह इंजरी से भी गुजर रहे थे, लेकिन लंका प्रीमियर लीग में वह अपनी लय में वापस लौट आए हैं। 

लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो किंग्स की ओर से खेलते हुए रसेल ने महज 19 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। 19 गेंद पर 65 रन की नाबाद पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को 20 ओवर से कम करके 5-5 ओवर का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलंबो किंग्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 96 रनों का स्कोर खड़ा किया।  

गाले ग्लैडिएटर्स की टीम इसके जवाब में  2 विकेट खोकर 62 रन ही बना सकी। इस तरह बारिश से प्रभावित इस मैच को कोलंबो किंग्स जीतने में कामयाबी हासिल की।  कोलंबो की तरफ से ओपनिंग करते हुए आंद्रे रसेल ने पहले ही ओवर में 30 रन बना दिए। रसेल ने इसके बाद अगले चार ओवर में भी अपना विस्फोटक अंदाज जारी रखा। रसेल की बल्लेबाजी के आगे गाले ग्लैडिएटर्स का कोई भी गेंदबाज नहीं चल सका। 

Open in app