भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में नहीं खेल सकी थीं एलिसा पैरी, 'पछतावे' को लेकर कही ये बात

भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल महिला क्रिकेट का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच रहा था। इस मुकाबले में एलिसा पैरी नहीं खेल सकी थीं...

By भाषा | Published: May 10, 2020 06:09 PM2020-05-10T18:09:38+5:302020-05-10T18:11:40+5:30

An incredible moment for women’s cricket: Ellyse Perry on T20 World Cup final | भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में नहीं खेल सकी थीं एलिसा पैरी, 'पछतावे' को लेकर कही ये बात

भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में नहीं खेल सकी थीं एलिसा पैरी, 'पछतावे' को लेकर कही ये बात

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी को लगता है कि इस साल का टी20 विश्व कप महिलाओं के खेलों में अभूतपूर्व टूर्नामेंट रहा क्योंकि इसने दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया और लोकप्रियता में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये।

पैरी हैमस्ट्रिंग सर्जरी के कारण टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले नहीं खेल पायी थीं, लेकिन उन्हें कोई पछतावा नहीं है क्योंकि यह टूर्नामेंट उनके या उनकी टीम के लिये नहीं बल्कि पूरे महिला क्रिकेट के लिये अहम था।

भारत के खिलाफ फाइनल महिला क्रिकेट का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच रहा था। महिला क्रिकेटरों के लिये यह माहौल पूरी तरह से अलग था क्योंकि वे खाली स्टेडियम में खेलने की आदी थीं।

पैरी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से यह मेरे लिये खराब टाइमिंग थी और मैं पूरा टूर्नामेंट खेलना पसंद करती, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन साथ ही कहूं तो यह टूर्नामेंट सिर्फ मेरे बारे में नहीं है।’’

पैरी ने कहा, ‘‘कभी-कभार मैं टूर्नामेंट के बारे में सोचती हूं और विशेषकर फाइनल के बारे में तो मैं यह नहीं सोचती कि यह हमारी टीम को लेकर था। यह महिला क्रिकेट के बारे में था, जिसने लाजवाब माहौल पैदा किया था। उम्मीद करती हूं कि इसका प्रभाव बढ़ता रहेगा।’’

Open in app