आईसीसी बैठक में अपनी क्षमता से जा रहे हैं अमिताभ चौधरी, ना कि राहुल जोहरी की जगह: बीसीसीआई

बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि अमिताभ चौधरी आईसीसी की बैठक में विश्व संस्था के बोर्ड निदेशक की अपनी क्षमता के कारण शिरकत कर रहे हैं।

By भाषा | Published: October 19, 2018 09:57 AM2018-10-19T09:57:46+5:302018-10-19T09:57:46+5:30

Amitabh not alternative of Rahul Johri in ICC meeting, says BCCI | आईसीसी बैठक में अपनी क्षमता से जा रहे हैं अमिताभ चौधरी, ना कि राहुल जोहरी की जगह: बीसीसीआई

अमिताभ चौधरी (फाइल फोटो)

googleNewsNext

बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी सिंगापुर में चल रही आईसीसी की बैठक में विश्व संस्था के बोर्ड निदेशक की अपनी क्षमता के कारण शिरकत कर रहे हैं और वह वहां बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी के स्थान पर नहीं जा रहे जो यौन उत्पीड़न के आरोपों से जूझ रहे हैं। जोहरी सिंगापुर नहीं गए, क्योंकि प्रशासकों की समिति ने उन्हें उनके खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अपना पक्ष सौंपने को कहा है।

बीसीसीआई के बयान के अनुसार, ‘‘जब से फैसला हुआ था कि राहुल जोहरीआईसीसी-सीईसी की बैठक में शिरकत नहीं करेंगे तो ऐसी छवि बनायी गई कि बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को जोहरी की जगह भेजा जा रहा है।’’

इसके मुताबिक, ‘‘यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि आईसीसी के निदेशकों के बोर्ड में चौधरी करीब दो साल से निदेशक हैं और आईसीसी बोर्ड निदेशक के तौर पर लगातार अपनी क्षमता के अनुसार भारत और बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।’’

जोहरी की अनुपस्थिति में आईसीसी बोर्ड निदेशकों की बैठक में शिरकत करने जा रहे चौधरी मुख्य कार्यकारी बैठक का भी हिस्सा होंगे। इसके अनुसार चौधरी आईसीसी की मौजूदा कांफ्रेंस में आईसीसी के निदेशक बोर्ड की बैठक में शिरकत करनी ही थी, भले ही जोहरी मुख्य कार्यकारियों की बैठक में शिरकत करते या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ कारणों से जोहरी मौजूदा बैठक में शिरकत नहीं कर रहे जिसमें पूर्ण सदस्य देशों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग लेंगे। चौधरी को जोहरी के लिये अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है।’’

जोहरी को उन पर लगे आरोपों पर जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है जिसकी समय सीमा 15 अक्टूबर से शुरू हुई।

Open in app