अंबाती रायुडू ने संन्यास का फैसला लिया वापस, जल्द इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

33 वर्षीय अंबाती रायडू ने यह भी कहा कि रिटायर होने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया था और एक भावनात्मक था।

By सुमित राय | Published: August 30, 2019 12:14 AM2019-08-30T00:14:21+5:302019-08-30T00:14:21+5:30

Ambati Rayudu to come out of retirement, represent Hyderabad in Domestic Cricket | अंबाती रायुडू ने संन्यास का फैसला लिया वापस, जल्द इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

अंबाती रायुडू ने संन्यास का फैसला लिया वापस

googleNewsNext
Highlightsरायुडू अपना संन्यास वापस लेकर मैदान पर वापस आने और क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं।आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 टीम के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद रायुडू ने संन्यास ले लिया था।अंबाती रायुडू ने टीम इंडिया के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं और 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अंबाती रायुडू एक बार फिर क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है, जिन्होंने जुलाई में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। रायुडू अपना संन्यास वापस लेकर मैदान पर वापस आने और हैदराबाद का फिर से प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 टीम के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद संन्यास लेने वाले अंबाती रायुडू ने बीसीसीआई के प्रो. रत्नाकर शेट्टी को लेटर लिखा है, जो हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के सीओए सदस्यों में से एक हैं। लेटर में रायुडू ने लिखा, 'वह संन्यास से बाहर आने और सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं चेन्नई सुपर किंग्स, वीवीएस लक्ष्मण और नोएल डेविड (एचसीए की चयन समिति के अध्यक्ष) को धन्यवाद देने के लिए यह अवसर लेना चाहता हूं। जो मेरे कठिन समय के दौरान बहुत सहायक रहे हैं और मुझे यह एहसास दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं कि मेरे पास पर्याप्त क्रिकेट बाकी है।'

33 वर्षीय रायडू ने यह भी कहा कि रिटायर होने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया था और एक भावनात्मक था। उन्होंने कहा, 'मैं हैदराबाद की टीम के साथ एक शानदार सीजन के लिए आगे देख रहा हूं और टीम को यह महसूस कराना चाहता हूं कि मैं पूरी क्षमता के साथ आया हूं। मैं हैदराबाद टीम में शामिल होने के लिए 10 सितंबर से उपलब्ध रहूंगा।'

एचसीए की चयन समिति के अध्यक्ष नोएल डेविड ने कहा, 'रायडू का हमेशा स्वागत है और रणजी टीम के आगे सीजन की तैयारी के लिए उनकी सेवाओं की आवश्यकता है।' उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए बहुत अच्छी खबर है। मुझे अभी भी विश्वास है कि उसके पास अभी भी पांच साल का क्रिकेट बचा है। पिछले साल उनके बिना हम रणजी ट्रॉफी में संघर्ष करते दिखे थे।'

बता दें कि अंबाती रायुडू ने टीम इंडिया के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं और 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं रायुडू ने टी20 क्रिकेट में 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 42 रन बनाए हैं।

Open in app