Ind vs WI: पहले वनडे से पहले विराट कोहली ने दिए संकेत, इस नंबर पर खेलेंगे अंबाती रायुडू

Virat Kohli: विराट कोहली ने कहा है कि अंबाती रायुडू का अच्छा प्रदर्शन उन्हें मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने में मदद करेगा

By भाषा | Published: October 20, 2018 06:47 PM2018-10-20T18:47:51+5:302018-10-20T18:47:51+5:30

Ambati Rayudu consistency at No. 4 will solve our middle order problem, says Virat Kohli | Ind vs WI: पहले वनडे से पहले विराट कोहली ने दिए संकेत, इस नंबर पर खेलेंगे अंबाती रायुडू

विराट कोहली को है रायुडू से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

googleNewsNext

गुवाहाटी, 20 अक्टूबर: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज से पहले यहां कहा कि अगर अंबाती रायुडू बल्लेबाजी क्रम में चौथे स्थान पर अच्छा खेल कर टीम में अपनी जगह पक्की कर लेते हैं तो अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले मध्यक्रम की समस्या का हल हो जाएगा।

कोहली ने कहा कि टीम के लिए चौथे स्थान के लिए किसी बल्लेबाज को ढूंढना चुनौती की तरह है और रायुडू ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे बल्लेबाजी क्रम लगभग स्थिर है। रविवार को होने वाले पहले वनडे से पहले कोहली ने कहा, 'हम लंबे समय से जिस क्रम के बल्लेबाज को ढूंढ रहे है वो है चौथे क्रम का बल्लेबाज है। हमने कई खिलाड़ियों और विकल्पों को आजमाया लेकिन कोई उसे उस तरीके से नहीं भुना नहीं पाया जैसा हम चाहते थे' 

भारतीय कप्तान ने कहा, 'रायुडु ने एशिया कप में अच्छी बल्लेबाजी की, विश्व कप से पहले उन्हें और अधिक मौके दिए जाने की जरूरत है ताकि उस क्रम की समस्या खत्म हो सके।'

रायुडू ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के लिए 43 के औसत से 602 रन बनाए जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149.75 का था। इसके बाद इंग्लैंड दौरे के लिए एकदिवसीय के लिए उनका चयन हुआ था लेकिन यो यो टेस्ट में विफल होने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया।  

पिछले महीने यूएई में हुए एशिया कप में भारत को विजेता बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। कोहली की गैरमौजूदगी में उन्होंने तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 43.75 की औसत से 175 रन बनाए थे। 

कोहली ने कहा, 'मैंने भी उन्हें खेलता देखा और टीम को लगा वह मध्यक्रम में खेलने के लिए बने हैं। हमें लगा की हमारा मध्यक्रम अब लगभग स्थिर है।'  

विश्व कप से पहले भारतीय टीम को 18 वनडे मैच खेलने है जिसकी शुरुआत रविवार से शुरू होने वाले पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज से शुरू होगी।  कोहली ने कहा, 'इन 18 मैचों में हमें सही संयोजन बनाना होगा जिसके साथ विश्व कप के लिए जा सकें।'

Open in app