IPL 2019: नीलामी में न बिक पाने के बाद छलका इस स्टार खिलाड़ी का दर्द, दिए जल्द संन्यास के संकेत

Brendon McCullum: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकलम ने आईपीएल 2019 के लिए न बिक पाने के बाद दिए जल्द ही संन्यास के संकेत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 21, 2018 02:48 PM2018-12-21T14:48:21+5:302018-12-21T14:48:21+5:30

All good things must come to an end, says Brendon McCullum after going unsold in IPL 2019 auction | IPL 2019: नीलामी में न बिक पाने के बाद छलका इस स्टार खिलाड़ी का दर्द, दिए जल्द संन्यास के संकेत

ब्रैंडन मैकलम को आईपीएल 2019 नीलामी में नहीं मिला खरीदार

googleNewsNext

आईपीएल इतिहास के पहले ही मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 158* रन की जोरदार पारी खेलने वाले ब्रैंडन मैकलम को अगले सीजन के लिए कोई खरीदार नहीं मिला। 

आईपीएल 2019 के लिए 18 दिसंबर को जयपुर हुई नीलामी में न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। पिछले सीजन में आरसीबी के लिए बल्ले से नाकामी ही मैकलम के अगले सीजन के लिए न बिकने की वजह बन गई। 

आईपीएल में खुद के न बिक पाने पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए मैकलम ने रेडियो स्पोर्ट से बातचीत में संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। मैकलम ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन वह आईपीएल समेत दुनिया की कई टी20 लीगों में अब भी खेल रहे हैं।  

मैकलम ने आपईएल नीलामी में खरीदार न मिलने पर कहा, 'कई बार चीजें ऐसी ही होती हैं। मैं सौभाग्यशाली रहा हूं कि मैंने आईपीएल में 11 सीजन खेले और किसी मोड़ पर आपको खेलने वाली चीज से दूर जाने की आवश्यकता होती है।'

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रहे मैकलम ने कहा कि हर अच्छी चीज का अंत होता ही है। उन्होंने कहा, 'हर अच्छी चीज का अंत होता है, और मुझे ये देखकर बहुत खुशी हुई कि न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों को चुना गया। मैं इसके बार में चिंतित नहीं हूं, कई बार खेल इसी दिशा में जाता है। मैं अन्य खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और आप नहीं जानते, आप कभी नहीं जानते कि भविष्य में आपके लिए क्या छुपा है।'

37 वर्षीय ब्रैंडन मैकलम, जो पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे, ने 109 आईपीएल मैचों में 27.70 के औसत से 2881 रन बनाए हैं।  

Open in app