टेस्ट सीरीज से पहले आ गई इंग्लैंड के सभी क्रिकेटर्स की कोरोना रिपोर्ट, खुद ईसीबी ने कर दी पुष्टि

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है...

By भाषा | Published: June 24, 2020 09:33 PM2020-06-24T21:33:31+5:302020-06-24T21:42:48+5:30

All English cricketers return negative for COVID-19 ahead of WI series, confirms ECB | टेस्ट सीरीज से पहले आ गई इंग्लैंड के सभी क्रिकेटर्स की कोरोना रिपोर्ट, खुद ईसीबी ने कर दी पुष्टि

टेस्ट सीरीज से पहले आ गई इंग्लैंड के सभी क्रिकेटर्स की कोरोना रिपोर्ट, खुद ईसीबी ने कर दी पुष्टि

googleNewsNext

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिये इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने में जुटे सभी क्रिकेटर कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये हैं।

ईसीबी ने पुष्टि की कि तीन जून से लेकर 23 जून तक कोविड-19 के कुल 702 परीक्षण कराये गये जिसमें साउथम्पटन और मैनचेस्टर में ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों की कई बार जांच की गयी। ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि सभी 702 जांच नेगेटिव आयी हैं।’’

बयान के अनुसार, ‘‘एजेस बाउल और एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में जैविक रूप सुरक्षित स्थलों पर कई ग्रुप में काम कर रहे कई शेयरधारकों की तीन से 23 जून तक कुल 702 जांच करायी गयी। इन ग्रुप में खिलाड़ियों के अलावा सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारी, ईसीबी स्टाफ, स्थल का स्टाफ और होटल स्टाफ शामिल है।’’

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को हालांकि दूसरे कोविड-19 परीक्षण से गुजरना होगा और नेगेटिव आने की स्थिति में वह गुरुवार को इंग्लैंड के ट्रेनिंग शिविर में शामिल होंगे।

Open in app