1970 में खेला था एकमात्र मैच, अब 50 साल बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी को मिला टेस्ट क्रिकेटर का दर्जा

एलेन जोन्स 696वें नंबर के टेस्ट क्रिकेटर के रूप में शामिल किए गए हैं। वह फिलहाल 81 साल के हैं...

By भाषा | Published: June 17, 2020 06:10 PM2020-06-17T18:10:15+5:302020-06-17T18:10:15+5:30

Alan Jones reinstated as Test cricketer 50 years after only cap | 1970 में खेला था एकमात्र मैच, अब 50 साल बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी को मिला टेस्ट क्रिकेटर का दर्जा

1970 में खेला था एकमात्र मैच, अब 50 साल बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी को मिला टेस्ट क्रिकेटर का दर्जा

googleNewsNext

इंग्लैंड के लिए एकमात्र टेस्ट खेलने के 50 साल बाद अंतत: पूर्व बल्लेबाज एलेन जोन्स को टेस्ट क्रिकेट का दर्जा मिला। जोन्स 1970 में शेष विश्व एकादश के खिलाफ इंग्लैंड की श्रृंखला के पहले टेस्ट में खेले थे।

इन मैचों को शुरुआत में टेस्ट का दर्जा हासिल था लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 1972 में इनका दर्जा छीन लिया। जोन्स को शून्य और पांच रन के स्कोर पर माइक प्रॉक्टर ने आउट किया और उन्हें कभी दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला। जोन्स से इस तरह 48 साल तक टेस्ट क्रिकेट का दर्जा छिना रहा।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अब 81 साल के जोन्स को औपचारिक रूप से 696वें नंबर के टेस्ट क्रिकेटर के रूप में शामिल किया है। मौजूदा लॉकडाउन पाबंदियों के कारण जोन्स को कैप सौंपने का कार्यकम वीडियो लिंक के जरिए हुआ।

जोन्स ने अपनी नई कैप हासिल करने के बाद कहा, ‘‘यह फिट बैठती है। अब मैं हेलमेट का इंतजार कर रहा हूं।’’ जोन्स ने प्रथम श्रेणी में 36,049 रन बनाए हैं जो आाईसीसी से स्वीकृत टेस्ट में नहीं खेलने वाले किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक प्रथम श्रेणी रन हैं।

Open in app