महान गेंदबाज एलन डोनाल्ड का खुलासा, राहुल द्रविड़ को कहा था 'कुछ ऐसा', खफा होकर मैच के बाद भी नहीं की थी बात

Alan Donald: महान दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने खुलासा किया है कि 1997 में एक वनडे मैच के दौरान उन्होंने राहुल द्रविड़ को नाराज कर दिया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 2, 2019 03:26 PM2019-02-02T15:26:36+5:302019-02-02T21:06:01+5:30

Alan Donald recalls his worst moment involving Rahul Dravid during an odi in 1997 | महान गेंदबाज एलन डोनाल्ड का खुलासा, राहुल द्रविड़ को कहा था 'कुछ ऐसा', खफा होकर मैच के बाद भी नहीं की थी बात

एलन डोनाल्ड ने राहुल द्रविड़ को एक वनडे के दौरान स्लेजिंग से किया था नाराज

googleNewsNext
Highlightsपूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने एक मैच में द्रविड़ के खिलाफ स्लेजिंग की थीडोनाल्ड के इस व्यवहार से नाराज द्रविड़ ने मैच के बाद भी उनसे बात नहीं की थीडोनाल्ड ने इस बात पर अफसोस जताते हुए इसे अपने करियर का सबसे खराब पल बताया है

दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज रहे एलन डोनाल्ड ने हाल ही में अपने क्रिकेट करियर के सबसे खराब क्षण का खुलासा किया है। डोनाल्ड ने बताया कि कैसे 1997 में एक वनडे मैच के दौरान राहुल द्रविड़ को उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद भी उनसे बात तक नहीं की थी। 

डोनाल्ड ने किया खुलासा, क्यों नाराज हुए थे राहुल द्रविड़

डोनाल्ड ने Sport24 को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि 1997 में ट्राएंगुलर वनडे सीरीज के डरबन में खेले गए दूसरे फाइनल के दौरान हुई भिड़ंत में उन्होंने द्रविड़ को कुछ ऐसा कहा, जो अस्वीकार्य था। इसके बाद मैच के बाद जब वह द्रविड़ के पास पहुंचे तो इस स्टार भारतीय बल्लेबाज ने उनसे बात नहीं की और पूरी भारतीय टीम उनके व्यवहार से खफा थी।

इस मैच में हालांकि दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली थी, लेकिन द्रविड़ के साथ हुई इस घटना की वजह से ये एलन डोनाल्ड के करियर का सबसे खराब पल बन गया।

डोनाल्ड ने कहा, '1997 में राहुल द्रविड़ को मेरे द्वारा की गई स्लेजिंग कुछ ज्यादा थी। मैंने जिस तरह से द्रविड़ को ये कहा वे निश्चित तौर पर मेरा इरादा नहीं था, मैं बस उनका विकेट लेना चाहता था। दो ओवर बाद हमने उन्हें आउट भी कर लिया और दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ डरबन में खेला गया वह वनडे फाइनल जीत लिया।' 

डोनाल्ड ने कहा, 'मैच के बाद मैं राहुल के पास गया जो मुझसे बात नहीं करना चाहते थे और भारतीय टीम भी मुझसे खुश नहीं थी। अंत में हमने इसे सुलझा लिया। अब पीछे मुड़कर देखने पर मुझे लगता है कि मैच रेफरी मुझे एक साल के लिए क्रिकेट से बाहर कर देते। मैंने द्रविड़ को सबकुछ कहा और उसमें काफी गाली-गलौज भी थी। ये मेरे करियर का सबसे खराब क्षण है, जिसमें मैं शामिल रहा।'

Open in app