शाहिद अफरीदी को 'बोल्ड' करने के बाद हाथ जोड़ने लगा गेंदबाज, वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के एलिमिनेटर-2 में कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 16, 2020 10:48 AM2020-11-16T10:48:31+5:302020-11-16T11:44:58+5:30

akistan Super League 2020: Haris Rauf reaction after Shahid Afridi wicket | शाहिद अफरीदी को 'बोल्ड' करने के बाद हाथ जोड़ने लगा गेंदबाज, वीडियो हुआ वायरल

शाहिद अफरीदी को आउट करने के बाद हाथ जोड़ते हारिस रऊफ।

googleNewsNext
Highlightsमुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच एलिमिनेटर-2 शाहिद अफरीदी पहली ही गेंद पर बोल्ड।अफरीदी को आउट करने के बाद गेंदबाज ने जोड़े हाथ।

पाकिस्तान सुपर लीग 2020 में मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच एलिमिनेटर-2 मैच खेला गया, जिसमें लाहौर ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली। इस मुकाबले में मुल्तान के दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी 'गोल्डन डक' का शिकार हुए, जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

शाहिद अफरीदी को आउट करने के बाद जोड़े हाथ

दरअसल मुल्तान की पारी के 13.5 ओवर में हारिस रऊफ ने अफरीदी को बोल्ड किया। इसके बाद रऊफ हाथ जोड़ने लगे। हालांकि ये अफरीदी के प्रति गेंदबाज द्वारा जताया गया सम्मान था, लेकिन विकेट मिलने के बाद ऐसा रिएक्शन शायद ही कभी क्रिकेट मैदान पर देखा गया हो।

यहां देखें वीडियो

हारिस रऊफ ने खुद बताई वजह

मैच के बीच खुद हारिस रऊफ ने इसके पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा, "वो (शाहिद) सीनियर प्लेयर थे। मैं सोच कर आया था कि अगर शाहिद अफरीदी की विकेट लेता हूं तो ये स्टाइल करूंगा।"

मुल्तान को हराकर फाइनल में लाहौर

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने फखर जमां (46) और डेविड वीस (48) के दम पर 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से शाहिद अफरीदी ने सर्वाधिक 2 शिकार किए।

टारगेट का पीछा करते हुए मुल्तान को जीशान अशरफ (12) और एडम लिथ ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई। एडम 29 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और सिर्फ 5 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। मुल्तान की टीम निर्धारित 19.1 ओवर में महज 157 रन पर ऑल आउट हो गई। हारिस रऊफ और डेविड को 3-3 विकेट हाथ लगे। इस सीजन का फाइनल मैच 17 नवंबर को कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाना है। 

Open in app