अजिंक्य रहाणे ने ऋषभ पंत को दिए टिप्स, बताया- सफलता के लिए करना होगा क्या काम

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि किसी को भी बाहर बैठना अच्छा नहीं लगता लेकिन यह स्वीकार करना होगा कि टीम को उस दिन क्या जरूरत है।

By भाषा | Published: February 20, 2020 11:45 AM2020-02-20T11:45:22+5:302020-02-20T11:45:22+5:30

Ajinkya Rahane's advice to Rishabh Pant: He has to accept he is going through rough patch | अजिंक्य रहाणे ने ऋषभ पंत को दिए टिप्स, बताया- सफलता के लिए करना होगा क्या काम

रहाणे ने पंत से कहा कि बतौर क्रिकेटर बेहतर होने पर फोकस जारी रखना होगा।

googleNewsNext
Highlightsभारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने गुरुवार को वेलिंग्टन में ऋषभ पंत को कुछ टिप्स दिए।रहाणे ने कहा कि पंत को बतौर क्रिकेटर बेहतर होने पर फोकस जारी रखना होगा।

भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने गुरुवार को वेलिंग्टन में कहा कि ऋषभ पंत को स्वीकार करना होगा कि वह खराब दौर से गुजर रहा है और उसे बतौर क्रिकेटर बेहतर होने पर फोकस जारी रखना होगा।

बाईस वर्ष के पंत पांच महीने पहले तक सभी प्रारूपों में विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद थे। उन्होंने सीमित ओवरों के प्रारूप में केएल राहुल को जगह गंवा दी, जबकि टेस्ट में रिद्धिमान साहा विकेटकीपर हैं।

रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘‘यह स्वीकार करना जरूरी है कि आप कहां खड़े हैं। सकारात्मक रहकर ज्यादा से ज्यादा सीखने की जरूरत है। बात सीनियर या जूनियर की नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी बाहर बैठना अच्छा नहीं लगता लेकिन यह स्वीकार करना होगा कि टीम को उस दिन क्या जरूरत है। हर खिलाड़ी के लिये स्थिति को स्वीकार करना अहम है। जो हम नियंत्रण में रख सकते हैं, उसी पर फोकस रखना होगा। बतौर क्रिकेटर मेहनत करते रहना होगा।’’

Open in app