अजिंक्य रहाणे-श्रेयस अय्यर के तूफानी शतक, मुंबई ने कर्नाटक को 88 रन से रौंदा

Ajinkya Rahane: विजय हजारे ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के तूफानी शतक की मदद से मुंबई ने कर्नाटक दो करारी शिकस्त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 22, 2018 10:18 AM2018-09-22T10:18:25+5:302018-09-22T11:56:32+5:30

Ajinkya Rahane, Shreyas Iyer hits centuries, as Mumbai beat Karnataka by 88 runs | अजिंक्य रहाणे-श्रेयस अय्यर के तूफानी शतक, मुंबई ने कर्नाटक को 88 रन से रौंदा

अजिंक्य रहाणे ने विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा जोरदार शतक (file photo)

googleNewsNext

बेंगलुरु, 22 सितंबर: कप्तान अंजिक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के शतकों की मदद से मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप-ए के मैच में शुक्रवार को कर्नाटक को 88 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग उतरी मुंबई की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 362 रन का स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में कर्नाटक को 274 रन पर समेट दिया। 

भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे रहाणे ने कर्नाटक खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 148 रन की तूफानी पारी खेली। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर रन बनाने के लिए जूझने वाले रहाणे ने कर्नाटक के खिलाफ 150 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के जड़े। 

रहाणे ने युवा ओपनर पृथ्वी शॉ (60) के साथ पहले विकेट के लिए 106 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी की। शॉ के आउट होने के बाद रहाणे को श्रेयस अय्यर का साथ मिला और इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 216 रन की जोरदार साझेदारी की। अय्यर ने अपनी 110 रन की जोरदार पारी में पांच चौके और आठ छक्के जड़े। 

इसके बाद गेंदबाजी में मुंबई के बाएं हाथ के शम्स मुलानी ने 71 रन देकर 4 विकेट झटके और उन्होंने कर्नाटक के मयंक अग्रवाल (66), सीएम गौतम (12), स्टुअर्ट बिन्नी (1) और आर विनय कुमार (36) को पविलियन की राह दिखाई। 

मुंबई के गेंदबाजों के लगातार झटकों ने कर्नाटक के लिए ये लक्ष्य मुश्किल बनाए रखा और उसकी पूरी टीम 274 पर सिमट गई। 

वहीं एलीट ग्रुप ए के दो अन्य मैचों में पंजाब ने विदर्भ को 141 रन से मात दी जबकि गोवा ने रेलवे को 42 रन से हराया।

Open in app