32 साल के हुए टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, कोहली समेत साथी खिलाड़ियों ने इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के 32वें जन्मदिन पर कप्तान विराट कोहली समेत उनके साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी।

By सुमित राय | Published: June 6, 2020 05:20 PM2020-06-06T17:20:45+5:302020-06-06T17:20:45+5:30

Ajinkya Rahane Birthday: Virat Kohli Leads Wishes As India Batsman Turns 32 | 32 साल के हुए टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, कोहली समेत साथी खिलाड़ियों ने इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 32 साल के हो गए हैं। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 32 साल के हो गए हैं।अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को महाराष्ट्र के अहमद नगर में हुआ था।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 32 साल के हो गए हैं। 6 जून 1988 को जन्मे रहाणे ने भारत के लिए अपना डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से अगस्त 2011 में किया था। उन्होंने इसके कुछ ही दिन बाद 3 सितंबर 2011 को इसी टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू भी किया।

शुरू में रहाणे को सीमित ओवरों में काफी मौके मिले, लेकिन मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने बाद से वह टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन गए। इससे सीमित ओवरों में उनकी उपस्थिति घटने के बावजूद टेस्ट क्रिकेट में उन्हें हमेशा मौका मिलता रहा है।

टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के 32वें जन्मदिन पर कप्तान विराट कोहली समेत उनके साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी और ट्विटर पर मैसेज पोस्ट किया। बीसीसीआई ने भी रहाणे को ट्विटर पर बधाई दी।

विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, "आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जिंक्स और आने वाल साल शानदार रहे।" वही वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे @अजिंक्य रहाणे, अपने परिवार के साथ एक अच्छा दिन बिताएं। शुभकामनाएं।"

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर भारत के टेस्ट उपकप्तान के लिए एक प्यारा से मैसेज पोस्ट कर जन्मदिन की बधाई दी। बीसीसीआई ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे, @अजिंक्य रहाणे, बहुत सारे रन और सफलता की कामना कर रहे हैं।"

आईसीसी ने भी रहाणे को जन्मदिन की बधाई दी और उनके क्रिकेट करियर के बारे में बताया। इसके अलावा आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग का भी जिक्र किया। 

इसके अलावा अजिंक्य रहाणे के कई साथी खिलाड़ियों और कोच ने भी जन्मदिन की बधाई दी।

अश्विन ने ट्वीट किया, "जन्मदिन की शुभकामनाएं अजिंक्य रहाणे। मुझे इंतजार है आप मैदान में आए और स्लिप में कैच पकड़े। आपका दिन अच्छा हो दोस्त।' भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा, "हैप्पी बर्थडे अजिंक्य रहाणे भाई! यह साल आपके लिए बहुत सारी सफलता और खुशियां लाए।"

भारत के टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने भी रहाणे की तारीफ की। "आपको एक दिन खुशियों से भरा और एक साल खुशियों से भरा हो। जन्मदिन मुबारक हो!'

कैसा रहा अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर

रहाणे ने अब तक टीम इंडिया के लिए अपने 65 टेस्ट में 42.88 की औसत और 11 शतकों और 22 अर्धशतकों की मदद से 4203 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 90 वनडे मैचों में 3 शतकों और 24 अर्धशतकों की मदद से 2962 रन और 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 375 रन बनाए हैं। साथ ही रहाणे ने अपने 140 आईपीएल मैचों में दो शतकों और 27 अर्धशतकों की मदद से 3820 रन बनाए हैं।

Open in app