वनडे मैच में गेंदबाज का कारनामा, 8 ओवर में दिए महज 25 रन, झटके 4 विकेट

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ और अफगानिस्तान के छह बल्लेबाज 81 रन तक पवेलियन लौट गए। कप्तान असगर ने इसके बाद नबी के साथ सातवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की।

By भाषा | Published: March 9, 2019 02:11 PM2019-03-09T14:11:42+5:302019-03-09T14:11:42+5:30

Afghanistan vs Ireland: Hosts overcome early jitters to post 109-run win, grab 2-1 series lead | वनडे मैच में गेंदबाज का कारनामा, 8 ओवर में दिए महज 25 रन, झटके 4 विकेट

वनडे मैच में गेंदबाज का कारनामा, 8 ओवर में दिए महज 25 रन, झटके 4 विकेट

googleNewsNext

राशिद खान और मोहम्मद नबी के हरफनमौला खेल के दम पर अफगानिस्तान ने में शुक्रवार को चौथे एकदिवसीय मैच में आयरलैंड को 109 रन से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल की। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान असगर अफगान (54), नबी (64) और मैन ऑफ द मैच राशिद (52) की अर्धशतकीय पारियों के बाद भी 49.1 ओवर में 223 रन पर आउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की की पारी 35.3 ओवर में 114 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए आफताब आलम ने चार, जबकि राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद नबी और गुबदिन नाएब को एक-एक सफलता मिली। आयरलैंड के लिए केविन ओ’ब्रायन ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ और अफगानिस्तान के छह बल्लेबाज 81 रन तक पवेलियन लौट गए। कप्तान असगर ने इसके बाद नबी के साथ सातवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की।

इसके बाद नबी ने राशिद के साथ आठवें विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी कर स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया। नबी ने 85 गेंद की पारी में छह चौके लगाए, जबकि राशिद ने 58 गेंद में छह चौके और एक छक्का लगाया। आयरलैंड की ओर से जेम्स कैमरून डोव ने सबसे अधिक तीन विकेट लिये। एंडी मैकब्रिने और बोयड रेनकिन को दो-दो सफलता मिली। श्रृंखला का अंतिम मैच 10 मार्च को खेला जाएगा।

Open in app