T20 में अफगानिस्तान ने सर्वाधिक रन बना रचा इतिहास, हजरातुल्लाह जाजई ने ठोके नाबाद 162 रन

Afghanistan vs Ireland, 2nd T20I: अफगानिस्तान की ओर से हजरातुल्लाह जाजई ने 62 गेंदों में 11 चौकों और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 162 रन की तूफानी पारी खेली। वह इस फॉर्मेट में नंबर-2 रन स्कोरर बन गए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 23, 2019 08:52 PM2019-02-23T20:52:58+5:302019-02-23T21:16:06+5:30

Afghanistan vs Ireland, 2nd T20I: Afghanistan have broken the world record for the highest score in a T20I - Hazratullah Zazai smashing an unbeaten 162 | T20 में अफगानिस्तान ने सर्वाधिक रन बना रचा इतिहास, हजरातुल्लाह जाजई ने ठोके नाबाद 162 रन

T20 में अफगानिस्तान ने सर्वाधिक रन बना रचा इतिहास, हजरातुल्लाह जाजई ने ठोके नाबाद 162 रन

googleNewsNext

Afghanistan vs Ireland, 2nd T20I: देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। इस टीम ने आयरलैंड के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए, जो अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है। अफगानिस्तान की ओर से हजरातुल्लाह जाजई ने 62 गेंदों में 11 चौकों और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 162 रन की तूफानी पारी खेली। वह इस फॉर्मेट में नंबर-2 रन स्कोरर बन गए।

मैच मे बने ये रिकॉर्ड्स:

278/3 - T20I में टीम का सर्वाधिक स्कोर (अफगानिस्तान)
236 - T20I में सबसे बड़ी साझेदारी (हजरातुल्लाह जाजई-उस्मान गनी)
16 - T20I एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के (हजरातुल्लाह जाजई)

T20I में टीम द्वारा सर्वाधिक स्कोर: 

278/3- अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून (23 फरवरी 2019)

263/3- ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, पल्लेकल (6 सितंबर 2016)

260/6- श्रीलंका बनाम केन्या, जोहान्सबर्ग (14 सितंबर 2007)

260/5- भारत बनाम श्रीलंका, इंदौर (22 दिसंबर 2017)

248/6- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, साउथम्पटन (29 अगस्त 2013)

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में किसी बल्लेबाज द्वार सर्वाधिक स्कोर:

172- एरोन फिंच

162 नाबाद- हजरातुल्लाह जाजई

156- एरॉन फिंच

145 नाबाद- ग्लेन मैक्सवेल

125 नाबाद- इविन लुइस

सलामी बल्लेबाज हजरातुल्लाह जाजई की धमाकेदार पारी के दम पर अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तीन विकेट पर 278 रन बनाये जो इस प्रारूप में नया रिकॉर्ड है। जजई ने 62 गेंदों का सामना करके 11 चौके और रिकार्ड 16 छक्के लगाये। उन्होंने उस्मान गनी (73) के साथ पहले विकेट के लिये 236 रन जोड़े जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी विकेट के लिये नया रिकार्ड है। गनी की 48 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं। 

जजई केवल दस रन से आरोन फिंच के टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर (172 रन) के रिकार्ड से चूक गये लेकिन उनकी पारी की बदौलत अफगानिस्तान इस प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर का आस्ट्रेलिया का रिकार्ड तोड़ने में सफल रहा। आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में पल्लेकल में तीन विकेट पर 263 रन बनाये थे। 

फिंच और डी आर्शी शार्ट का 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिये 223 रन की साझेदारी का रिकार्ड हालांकि टूट गया है। अब यह रिकार्ड जाजई और गनी के नाम पर है। जजई ने अपनी पारी में 16 छक्के जड़कर फिंच का इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में साउथम्पटन में 14 छक्के लगाने का रिकार्ड भी तोड़ा। 

जाजई ने अपनी पारी में 140 रन केवल चौके और छक्कों से जुटाये और यह भी नया रिकार्ड है। इससे पहले फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी 156 रन की पारी में 128 रन चौके और छक्कों से बनाये थे। अफगानिस्तान की पारी में कुल 22 छक्के लगे और यह भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकार्ड है। इससे पहले यह रिकार्ड वेस्टइंडीज और भारत (दोनों 21) के नाम पर था। 

(इनपुट भाषा से)

Open in app